Aerial Rope Way Used In Mines

In this Post we cover detail about aerial ropeway. aerial rope wat definition, applicable conditions, uses types like mono cable, bi cable and aerial rope way advantages and disadvantages. 
कुछ mines area ऐसे स्थान पर होते है जैसे पर्वतीय स्थान या नदियों तालाबों वाले स्थान जहां से material transport करना सुगम नहीं होता या जहां रेल की पटरियाँ आसानी से नहीं पहुंचाई जा सकती या सड़कों की स्थती भी उतनी अच्छी नहीं होती ।  ऐसे स्थानों पर aerial rope way का इस्तेमाल किया जाता हैं । 

bi-cable-aerial-ropeway-advantage-disadvantage
aerial-ropeway-system-diagram-by-mining-papa

Aerial Rope Way definition:-

Aerial rope way एक प्रकार का Transportation system है । जो पर्वतीय स्थानों या नदियों के आर पार material transport में प्रयुक्त किया जाता है। जहां सड़क या rail मार्ग की सुविधा नहीं होती वहाँ यह तकनीक प्रयोग की जाती है । यह देखने में endless haulage के समान दिखता है, इसमे rope की सहायता material transport का कार्य किया जाता है rope को थोड़ी थोड़ी दूरी पर pillar से support किया जाता है ।

                              इन ropes में special clip की सहायता से  bucket लगी होती है जिस पर material भरकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जाता है । जहां से material भरा जाता है उसे loading station कहते है और unloading station पर tub automatically अलग हो कर material dispatch कर देता है और tub को push कर return side पर bucket लगा दी जाती है ।

Aerial Rope Way Applicable Conditions:-

  • ऐसे Area जहां जंगल है, जहां व्यय अधिक नहीं किया जा सकता। 
  • पहाड़ी क्षेत्रों में Transport system के लिए किया जा सकता है।
  • Water heater surveyor और तालाब, lake, pond आदि ऐसे area में भी transport system का उपयोग करते हैं।
  • Agriculture area जहां पर भूमि उपजाऊ है, उस area में बिना किसी Disturbance के Transport के माध्यम से Transport किया जा सकता है। 
  • Town area के ऊपर से material transport करने के लिए arial rope way का use करते हैं।
  • जहां पर Gradient 1 इन 3 से अधिक होता है, वहां पर अगर Transport system के द्वारा material का Transfer नहीं किया जा सकता है, वहां arial rope way का प्रयोग करते हैं।
  • दलदल वाले क्षेत्र में भी इनका प्रयोग करते हैं।

Aerial Rope Way types:-

  • Mono cable ropeway
  • Bi cable ropeway

1) Mono Cable Aerial Ropeway:-

इस System में bucket को प्रत्यक्ष रूप से गतिशील rope पर Special clip के द्वारा attach किया जाता है इस प्रकार Rope bucket को move करता है तथा bucket के भार को भी सहता है । इस प्रकार का ropeway विंभिन्न coal field में coal तथा sand के transport के लिए use होता है ।

2) Bi cable Aerial ropeway

 इस system में stationary thick rope track के रूप में प्रयुक्त किया जाता है। तथा यह Bucket के भार को भी सहन करता है तथा दूसरा thickness rope traction के रूप में use होता है, Bucket को traction rope से attach किया जाता है। इस प्रकार traction rope bucket के भार को सहन नहीं करता ।

            समान Dia वाले समान गति से चलने वाले मोटर के लिए bi cable rope का प्रति घंटा Transportation capacity, monocable system की अपेक्षा बहुत अधिक होता है । इसकी 450 टन प्रति घंटा तक हो सकती है ।

परंतु इस सिस्टम में प्रारंभिक निवेश cost ज्यादा रहता है ।  इसे long-distance के लिए 150 टन प्रति घंटा के लिए प्रयोग में लाया जाता है दोनों प्रकार के ropeway indian coal mine में stowing के purpose में प्रयोग में लाया जाता है।

Aerial Rope Way Uses:-

  • Debris हटाने के लिए उपयोग किया जाता है।
  • Coal एंड ore के transport के लिए।
  • Mine में stowing के purpose से river की मिट्टी transport के लिए।
  • Man riding transport के लिए । 

Aerial Rope Way Advantages:-

  • इस ropeway के द्वारा रेलवे और बिल्डिंग के ऊपर में ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है ।  
  • उसकी क्षमता अधिक होती है 
  • Mono cabel 200 tonne/hours 
  • Bi cable 400 tonne/hours
  • Continue Supply प्राप्त होता है ।  
  • Bucket की unloading automatic हो जाती है।
  • Maintance cost कम होती है। 
  • Man power कम लगता है। 
  • Materail trasnport में कम समय लगता है। 
  • Polution कम होता है। 
  • रेगिस्तान एरिया में भी संभव है, रेगिस्तान जंगल, नदी, नाले, तालाब, दलदली एरिया में भी संभव है।

Aerial Rope Way Disadvantages:-

  • Sound polution and vibration  अधिक होता है।
  • Long distance पर इस transport को प्रयोग में नही लाया जा सकता ।

Aerial Rope Way Nainital

भारत के उत्तराखंड में स्थित नैनीताल में aerial rope way जिसका उपयोग लोगों को ऊपर बर्फीले पहाड़ियों में पहुंचाने हेतु किया जाता है । 

Location      -   मल्लीताल से नैनीताल 
Distance      -   1.8 km
Travel Time -    9 minute

यहाँ जाकर आप aerial ropeway का आनंद ले सकते हैं । 


यदि आपको इसका PDF चाहिए तो आप comment में PDF लिख सकते है, या अपना gmail address भी डाल सकते हैं। 

post कैसी लगी आप नीचे comment कर के बता सकते हैं । आपकी प्रतिकृया से हमे इस website को और बेहतर बनाने का प्रोत्साहन मिलेगा । 

mining videos के लिए आप हमारे youtube channel में जा सकते हैं । 

Youtube    -  Click Here 

Facebook  -  Click Here

आप एक उत्तम श्रेणी के पाठक के जो सभी जानकारीयों को अंत तक पढ़ते है, आपकी यह खूबी आपको भविष्य में बहुत सहायता प्रदान करेगी । 

Thankyou For Connecting With Us...


20 Comments

Please do not enter any spam in the comment box

  1. kumartulsi1995@gmail.com


    Sir plzz pdf send me

    ReplyDelete
  2. I want information about mining from sir this pdf will help me a lot.

    ReplyDelete
  3. Sir aap bahoot he acha kam kar rhe hai please aise he mining se related information update karte rahiye

    ReplyDelete
  4. akashkumarswarnakar0786@gmail.com

    ReplyDelete
  5. shashibhushantripathi569@gmail.com

    ReplyDelete
  6. Shubham Baghel

    ReplyDelete
  7. Shubham Baghel

    ReplyDelete
  8. ganjhu57@gmail.com

    ReplyDelete
  9. Pdf ghalder00@gmail.com

    ReplyDelete
  10. Pdf..... paulsriparna51@gmail.com

    ReplyDelete
  11. Pdf 1309komalyadav@gmail.com

    ReplyDelete
  12. Keep doing it sir,,,, aaahhhhhh, don't stop sir please don't stop ever

    ReplyDelete
  13. Keep doing it sir,,,, aaahhhhhh, don't stop sir please don't stop ever

    ReplyDelete

Post a Comment

Please do not enter any spam in the comment box

Previous Post Next Post