Longwall Mining Roof Support 

In this post we cover longwall mining roof supports, Powered roof support Longwall types of power support like self advancing walking and 4 leg, 6 leg canopy hydraulic supports used in longwall mining. definiation and explanations of tailgate support, maingate support with regulations of power support, parts of hydraulic props, all in Hindi included pdf.

longwall-support-with-regulations
longwall-support-system-by-mining-papa

Powered roof support Longwall mining 

face supports: longwall face पर आवश्यकता के अनुसार 300 से 800 टन क्षमता के स्वयं खिसकने वाले Hydraulic Chouk (self advancing self support) पूरे face की लम्बाई में गोफ के किनारे सटा-सटाकर लगाए जाते हैं ।
 जब shearer कोयला काटते हुए 15-20 m आगे बढ़ता है तो पीछे से सपोर्ट खिसकाने का कार्य शुरू किया जाता है। एक-एक चॉक आगे बढ़ाया जाता है और उसमें लगा jack, Armoured Face Conveyor (AFC) के कुछ भाग को आगे ठेलता है। आगे-आगे shearer कोयला काटता चलता है, पीछे-पीछे support व chain conveyor खिसकाए जाते हैं। 


power support in longwall mining 

longwall mining में इस तरह के powered roof supports या hydraulic props का उपयोग किया जाता है । इन supports के पूरी क्षमता का लगभग 3/4 भाग का support तुरंत वहन करने के लिए लगाया जाता है । परंतु जब यह अतिभारित हो जाता है और भार से दबने लगता है उसके बाद यह एक सा support resistance देता है और यह पूरी क्षमता का 3/4 भाग वहन करने लगता है । 

hydraulic props में hydraulic oil से भरे हुए 2 cylindar होते है, ऊपरी cylindar निचले cylindar में सरकने वाला रहता है । piston head ऊपरी cylindar के निचले सिरे में बैठता है और उससे बाहरी cylindar का अंदर वाला face बंद रहता है piston पर जब तक limit  से अधिक भार नहीं पड़ता यह नीचे नहीं सरकता है । 

                
        ऊपर के cylindar के नीचे झुकने की गति को cylindar के hydraulic oil के दाब द्वारा प्रतिरोध किया जाता है । hydraulic prop को उसकी जगह में बैठते समय पंप की process द्वारा यह hydraulic oil का दाब निर्माण किया जाता है । pump द्वारा hydraulic oil का दाब निर्माण करने की 2 method है । 

  • closed circuit system 
  • open circuit system

closed circuit system 

closed circuit system  में self internal pump होता है जिसकी सहायता से इसे adjust किया जाता है जो की उसका unremoveable parts  होता है लेकिन फिर भी इसे यदि निकाल दिया जाता है है तो बाहरी handle द्वारा pump को चलाते है । 

 open circuit system

इस व्यवस्था में एक center point से अनेक hydraulic props के उपयोग में आनेवाला एक बाहरी pump जो की  high pressure वाले hose pipe से hydraulic props को जोड़ते हैं । 

इस pump के संचालन से hydraulic props के cylinders में भरे हुए tail का दाब बढ़ता है और hydraulic props में लगे non return valve से hydraulic oil का दाब स्थिर रहता है । 

Longwall Hydraulic System Working Process


hydraulic prop का longwall roof तक विस्तार करने के बाद pump handle और चलाकर प्रारम्भिक bearing pressure दिया जाता है जो करीब 5-8 tonne तक होता है ।  फिर pump handle को निकालते है । 
         समय के साथ जब roof का pressure hydraulic prop पर बढ़ता है, तब करीबन 20 tonne होने तक internal नली नीचे नहीं सरकती है क्यूंकी उतना भार होने तक hydraulic oil compressed होता है , जब hydraulic prop के ऊपर का भार setting load, 20 tonne से अधिक हो जाता है तब release valve काम करने लगता है। 


       नमन के समय tail का pressure 200-500 kg/cm2 । इसमे लगे motion pass के release shackle को खींचकर hydraulic prop को आसानी से हटा सकते है । इसमे एक cam लगा होता है जो पूरे valve समूह को साथ में उठाता है और ऊपर की ओर hydraulic oil का प्रवाह वापिस जाता है । 

hydraulic hydraulic prop से releated एक महत्वपूर्ण सावधानी यह है की इसे जमीन पर पड़े रहने नहीं देना चाहिए ओर पूर्णतः ठोस होने के पूर्व हटा लेना चाहिए ।
 longwall face जहां stowing की जाती है सावधानी से काम में नहीं लाए गए hydraulic props के cylindar पर रेत के घर्षण से खरोंच पड़ती जाती है जिससे oil seal capacity कम होती है । इसी तरह की लापरवाही से hydraulic prop की service life बेकार होती है । 


Parts Of Hydraulic supports

भारत देश में निर्मित Hydraulic props में normally निम्न parts होते हैं 
  • inner tube 
  • top extension fuel 
  • pump & release shaft
  • push road
  • pimp cylinder
  • guard tube
  • relief valve capsule
  • connection rod
  • release valve
  • main piston 
  • piston ring
  • U ring
  • Grease Nipple
  • Filter

Types of Power support in longwall mining 

Self Advancing or Walking Support 

open circuit system के hydraulic prop ओर chocks जिन्हे उनकी स्थापित जगह से hydraulic pressure द्वारा पीछे हटा सकते है ओर hydraulic ramps के सहायता से नए स्थान पर hydraulic pressure की सहायता से वापिस खड़ा कर सकते हैं । 


hydraulic props ओर hydraulic ramps के hydraulic pressure की पूर्ति face के पास स्थित pump द्वारा चलाई जाती है । longwall कोयला खदानों में जहां लकड़ी के prop या खूँटे इस्तेमाल नहीं होते वहाँ self advancing or walking support का उपयोग किया जाता है । 

4 leg and 6 leg canopy supports 

कुछ companies roof को support करने के लिए 2,4,ओर 6 hydraulic props को एक ही hard base पर खड़ा कर इस्तेमाल किया जाता है, hydraulic props का ऐसा समूह बड़ा भारी roof pressure सह सकता है ।  

            6 leg hydraulic props  का 1450 - 2360 mm के बीच की मोटाई के coal seams के लिए विशेष उपयोग है । 4 leg support , 6 leg support से छोटा होता है ओर यह 310 tonne, 590 tonne, और 728 tonne तक yield loads के लिए उपलब्ध रहता है ।  

                यह armoured chain conveyor और coal cutting machine , shearer आदि के लिए canopy का कार्य करता है । इन supports की 2 unit के बीच 70 - 150 mm का अंतर होता है । इससे सम्पूर्ण coal seam को उत्तम ground control मिलता है । यह hydraulic props आगे पीछे किए जा सकते हैं और सही जगह पर automation systems से  स्थापित किए जा सकते हैं । 

tailgate support, maingate support 

 फेस से 30 m तक main व में tail gate मजबूत सपोर्ट की जरूरत होती है। उनमें 1-1 मीटर पर Gurdar लगाए जाते हैं जिन्हें दोनों तरफ लगे Hydraulic jack support करते हैं। Gurdar पर लकड़ी के sleeper देकर चाल से Tight कर दिया जाता है। coal face का support control systems तय करने के लिए कई तरह की जांच व गणना की जाती है।

Power Support Regulations 

1. Face से कोयले का एक वेब (web, कट) काटने के बाद जितनी जल्दी हो सके, Power Support आगे बढ़ा दिए जाएंगे ताकि नई खुली बिना support की roof strata का क्षेत्रफल कम से कम रहे। 
2. Support सुदृढ़ रूप से लगाए जाएंगे। समय-समय पर उनकी जांच की जाएगी। खराबी मिले तो उसे जल्दी ठीक किया जाएगा और तब तक के लिए पारंपरिक सपोर्ट (conventional support काग, खूटे) लगाए जाएंगे। 
3. roof and floor की अनियमितता से या किसी अन्य कारण से Power Support प्रभावी न हो, तो पारंपरिक सपोर्ट पर्याप्त संख्या में लगाए जाएंगे। 
4. सपोर्ट संबंधी मैनेजर के आदेशों का पालन किया जाएगा। 
5. अन्य सामान्य नियम :
(a) केवल प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति ही सपोर्ट के control volve हैंडिल करेंगे। 
(b) एक समय में केवल एक ही व्यक्ति सपोर्ट के volve operate करेगा। एक समय पर एक ही Support का Movement किया जाएगा। 
(c) खिसकते Support, ऊपर-नीचे होते prop आदि से सब व्यक्ति बचकर रहेंगे । 


normally इनका उपयोग weak roofs का roof support करने के लिए किया जाता है जिससे longwall panel में अच्छी तरह कार्य किया जा सके, यह कार्य high level के supports जैसे shield support का उपयोग कर के किया जाता है उनका setting pressure adjust कर के इसी तरत से longwall systems कार्य करते हैं । 

यदि आपको इसका PDF चाहिए तो आप comment में PDF लिख सकते है, या अपना gmail address भी डाल सकते हैं। 

post कैसी लगी आप नीचे comment कर के बता सकते हैं । आपकी प्रतिकृया से हमे इस website को और बेहतर बनाने का प्रोत्साहन मिलेगा । 

mining videos के लिए आप हमारे youtube channel में जा सकते हैं । 

Youtube    -  Click Here 

Facebook  -  Click Here

आप एक उत्तम श्रेणी के पाठक के जो सभी जानकारीयों को अंत तक पढ़ते है, आपकी यह खूबी आपको भविष्य में बहुत सहायता प्रदान करेगी । 

Thankyou For Connecting With Us...

16 Comments

Please do not enter any spam in the comment box

  1. Hi there, I read your blogs on a regular basis. Your humoristic style is witty, keep it up! Thank You for Providing Such a Unique and valuable information, If you are looking for the best Gate valve,then visit NTGD VALVE. I enjoyed this blog post.

    ReplyDelete
  2. I want information about mining from sir this pdf will help me a lot.

    ReplyDelete
  3. I want information about mining from sir this pdf will help me a lot.

    ReplyDelete
  4. Very helpful chainal please PDF provide

    ReplyDelete
  5. uzamakinaruto701@gmail.com

    ReplyDelete
  6. Pdf ghalder00@gmail.com

    ReplyDelete
  7. Biggookumarchauhan1996@gmail.com

    ReplyDelete

Post a Comment

Please do not enter any spam in the comment box

Previous Post Next Post