Signal System Used In Mines
In this post We cover haulage signals and systems, shaft signals and systems, sinking shaft signals and systems with haulage signals and systems pdf also this is known by shaft bell signals, in this post all the question like haulage signals definition? haulage signals diagram? haulage signals pdf? sinking shaft signals diagram? get their answer.
mines चाहे जो भी underground या opancast दोनों तरह की mines के लिए, signals बहुत ही important होते है । इन्ही की सहायता से mines के workers सतर्क होते है, ओर अपना कार्य बिना किसे परेशानी की करते है ।
तो mines के workers को इन signals के विषय में ज्ञान होता बहुत जरूरी होता है । तो आज हम बात करने वाले है underground mines मे इस्तेमाल होने वाले signals के विषय में जैसे haulage signals जो की haulage tubs को अंदर बाहर करने में सहायता प्रदान करते है ओर रास्ते से आने जाने वाले workers को भी सतर्क करने का कार्य करते हैं ।
shaft signals यह उन mines में प्रयोग में लाय जाते हैं जहां shaft को intake का उपयोग किया जाता है प्रत्येक घंटी का अपना एक अर्थ होता ही जिससे सभी कर्मचारी अवगत रहते है ओर उसी के आधार पर कार्य करते हैं ।
sinking shaft signals यह signals शाफ्ट की निर्माण के समय उपयोग में लाए जाते है ।
Underground Mines Signal System
Underground में normally 3 signals काम करते हैं:-
- Haulage signals
- shaft signals
- sinking shaft signals
Haulage Signals
- 1 घंटी = यदि Haulage चालू हो तो बंद करो
- 2 घंटी = नीचे की और धीरे-धीरे होता है
- 3 घंटी = यदि बंद हो तो चालू करें
- 4 घंटी = की ओर धीरे-धीरे उठाएं
इन संकेतों को तख्ते पर लिखकर haulage इंजन घर और समतल के मुख्य स्थानों पर रखे जाते हैं
Haulage Engineman Duties
- haulage के break पुर्जे आदि की अच्छे से जांच करेगा यदि कोई कमी हो तो engineer को रिपोर्ट करेगा ।
- यदि बाहर जायगा तो power cut कर देगा ।
- stop block, back stay, Safety catch लगा है की नहीं ध्यान देगा ।
Shaft Signals
- 1 घंटी = रोको, जब engine चालू है ।
- 1 घंटी = उठाओ, जब engine चालू नहीं है
- 2 घंटी = उतारो ।
- 3 घंटी = व्यक्ति चढ्ने या उतरने के लिए तैयार है
- 3 घंटी जवाब में = व्यक्ति डोली या वाहन में प्रवेश कर सकते हैं ।
Sinking Shaft Signals
- 1 घंटी = रोको, जब engine चालू है ।
- 1 घंटी = ढीला रस्सा सीधा करो, जब engine बंद है ।
- 1 घंटी = धीरे धीरे उठाओ ।
- 2 घंटी = नीचे करो
- 3 घंटी = ढीला रस्सा सीधा करो, जब आदमी सवार है ।
Signal system Important Points
- sinking shaft यानि जिस shaft की खुदाई का कार्य चल रहा है, कुछ students इसमे काफी ज्यादा confuse हो जाते हैं ।
- exam के लिहाज से haulage signals काफी ज्यादा important है ।
- signal देने वाले banksman और onsetter के विषय में काफी confusion होता है की किस की duty ऊपर है और किस की नीचे
- banksman = shaft या incline के ऊपर बैठता है ।
- onsetter = underground मैं रहता है ।
- वहीं से यह दोनों signals का आदान प्रदान करते है ।
Download PDF ↓↓↓
post कैसी लगी आप नीचे comment कर के बता सकते हैं । आपकी प्रतिकृया से हमे इस website को और बेहतर बनाने का प्रोत्साहन मिलेगा ।
mining videos के लिए आप हमारे youtube channel में जा सकते हैं ।
Youtube - Click Here
Facebook - Click Here
इन्हे भी अवश्य देखें
- Coal mine regulation part 2 (3-10)
- Coal mine regulation part 3 (11-36)
- Coal mine regulation part 4 (37-63)
- Coal mine regulation part 5 (64-75)
आप एक उत्तम श्रेणी के पाठक के जो सभी जानकारियों को अंत तक पढ़ते है, आपकी यह खूबी आपको भविष्य में बहुत सहायता प्रदान करेगी ।
Thankyou For Connecting With Us...
Please use english also
ReplyDeleteCoz some of your reader don't understand hindi that kuch
And our curriculum is in English
okay.
ReplyDeleteSir mujhe shaft sinking ka notes chahiye
ReplyDeletePdf
ReplyDeletePost a Comment
Please do not enter any spam in the comment box