Blasting in Underground Mines Explanation
in this post we cover how we blast in underground mines, design of wedge cut, hole directions, delay detonators implementation in holes, explosive quantity in holes and in the end series connection of holes all technical knowledge of underground blasting with images.
technical-knowledge-blasting |
तो दोस्तों यह post बहुत ही interesting होने वाली है, आज हम किताबों से हटकर एक ऐसे topic के बारे में बात करेंगे । जिसे पढ़ तो सब लेते है, लेकिन फिर भी मन में सवाल हमेशा बने रहते है । तो यह Post सिर्फ उन्ही लोगों के लिए जिनके मन में यह सवाल आते है जैसे
- जब हम blasting के लिए hole drill करते है, तो उनकी direction किस ओर रहती है ?
- पहले कोन सा hole ब्लास्ट होता है ओर क्यूँ ?
- किस hole में ज्यादा बारूद डाला जाता है ओर किस में कम ?
- किस hole में कोन से number का delay detonator डालते है ?
- detonators को series में आखिर जोड़ा कैसे जाता है ?
- ओर कितने ओर तरीके से इसे जोड़ा जा सकता है ?
- ओर series connection, parallel connection, series parallel connection होता क्या है, ओर कैसे join करते है।
underground coal mines में सामान्यतः solid blasting की जाती है, ओर हमे मालूम है की solid blasting में अधिकतर wedge cut drilling pattern इस्तेमाल किया जाता है। ओर कुछ स्थान में fan cut का भी उपयोग किया जाता है ।
तो अब wedge drilling pattern में normally 15 holes का pattern चलता है, लेकिन यदि face का आकार छोटा है तो 12 या 13 holes का pattern भी चलता है। यह तय करना management का कार्य है, वो जिस जगह जिस तरह का coal रहता है, उस आधार पर यह निर्णय किया जाता है ।
फिलहाल के लिए हम 15 holes के pattern का समझते है यही तरीका 13 hole के pattern में भी होता है।
तो hole करने के पहले इनकी रूप रेखा का निर्धारण कर लेते है, जिससे हमे समझ में आ जाए की कितनी दूरी में hole लगाना है, वैसे तो यह सब जानकारी दिखाता हुआ एक pattern हर mines में होता है । फिर भी हम समझने के उद्देश्य से एक face बना लेते हैं।
यह भाग सबसे जटिल ओर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है तो इसे हम कुछ इस क्रम में समझेंगे
- सबसे पहले hole कहाँ कहाँ ओर कितनी दूरी पर लगाना है।
- holes की direction क्या होगी।
- किस hole में किस number का delay detonator डालना है।
- किस hole में ज्यादा बारूद डालना है ओर किस में कम।
- series connection कैसे करते है।
- यह काम कैसे करता है।
1. सबसे पहले hole कहाँ कहाँ ओर कितनी दूरी पर लगाना है ।
तो शुरुवात करते है face की drilling face की height 2.4 meter ओर Width 4.2 meter मान लेते हैं ।
हम 3 पंक्ति (row) में holes drill करेंगे।
- First Row
- Second Row
- Last Row
तो ऊपर ओर नीचे से - 0.30 meter
और फ़ेस के दाएँ ओर बाएँ से - 0.15 meter
दूरी छोड़ कर holes लगते है आप चित्र में देख कर इसे ओर समझ सकते हैं
यह दूरी मापते हुए चारों कोनों में hole drill कर दिये जाते है ।
coal-face-image |
First Row
जैसे ऊपर बताए अनुसार पहला hole जो कर दिया गया है उससे 1.1 meter दूर दाएँ तरफ hole लगाते है। इसी तरह दायें ओर किए गए hole से 1.1 meter दूर बाएँ ओर hole लगाते हैं। इस तरह पहली पंक्ति Row में 4 hole रहते हैं।
Second Row
अब पहली row के पूरे hole से 0.9 meter नीचे 4 hole कर दिये जाते हैं।
Last Row
अब नीचे वाली पंक्ति (row ) में नीचे से बाएँ तरफ 0.7 meter दूर दाएँ ओर hole लगाते है। फिर इसी hole से दायें ओर 0.6 meter दूर दूसरा hole लगाते हैं ।
अब यही प्रक्रिया नीचे वाले दायें ओर से बाएँ ओर पहले 0.7 meter फिर 0.6 meter दूर होले लगाते हैं।
अब 2nd row ओर 3rd row के बीच में एक Hole लगाते हैं। जिसे stab hole कहते हैं।
coal-hole-face-with-distance |
एक और ध्यान देने योग्य बात अलग अलग delay वाले hole की दूरी 60 cm से कम नहीं होना चाहिए ।
अब क्यू नहीं होना चाहिए तो यदि होले 60 cm से कम दूरी पर होगा तो उसके तो उसमे deflagration होने की संभावना बढ़ जाती है । अब deflagration के विषय में detail में जानने के लिए आप solid blasting वाला post देख सकते हैं ।
इस तरह हमारे hole का pattern तैयार हो गया है।
2. Holes directions
holes की direction काफी blasting में काफी महत्वपूर्ण रोल अदा करती है।
चारों कोने के जो holes होते है, उनकी direction face की किनारे की ओर की तरफ होती है। ओर बाकी holes की direction image में दिखाई गई है इसी आधार पर holes किए जाते है।
coal-face-hole-direction |
जिससे एक wedge तरह की आकृति निर्मित होती है इन सभी holes को directions में drill करने के बाद यदि इन holes को मिलाया जाए एक line के रूप में तो कुछ इस तरह की आकृति देखने को मिलती है।
wedge-cut-pattern-explanation |
यह design उतनी accuracy के साथ नहीं बनी ओर 3D भी नहीं है. इसलिए थोड़ी direction इधर उधर हो सकती है, हमारा मुख्य उद्देश्य है ताकि आपको इसका एक idea हो सके ।
इस आकृति को हमने books ओर काफी स्थान में देखा है, लेकिन यह इसका breaking structure होता है जिसकी संहायता से rock को blast किया जाता है ।
तो दोस्तों मेरा आपसे आग्रह है की जब आप इस stracture को पढ़ने या समझने की कोशिश कर रहे है, तब अपने साथ पैन कागज लेकर जरूर बैठे ओर इसे बनाने का भी प्रयास करे, जिससे यह आपको ओर भी अच्छे तरह से समझ आए ।
3. किस hole में किस number का delay detonator डालना है ।
तो हमे delay detonator का चुनाव कुछ इस तरह करना है, की पहले hole के detonator ओर आखिरी hole के detonator के फूटने में समय का अंतर 150 mili second से अधिक नहीं होना चाहिए ।
detonator के wire की length कम से कम 1.2 meter होती है।
2 लगातार ब्लास्ट होने वाले detonator के फूटने में समय का अंतर 60 mili second से अधिक नहीं होना चाहिए ।
solid blasting में carrick delay detonator का उपयोग किया जाता है जो 0-6 नंबर के होते हैं ओर सभी में 25 mili second का अंतर होता है। यह अदाहक ( non incendive ) प्रकार के होते हैं।
- तो सबसे पहले 0 number का detonator, stab hole में डालते हैं जो की 2nd row ओर 3rd row के बीच में किया गया था।
- उसके बाद stab hole के नीचे वाले 2 holes में 1 number का detonator डालते हैं।
- अब 1 number के delay के दाएँ बाएँ के hole में 2 number का detonator डालते हैं।
- last row के दोनों किनारे वाले hole में तथा middle वाले row के center वाले दोनों hole में 3 number का detonator डालते हैं।
- middle row के दोनों किनारे वाले hole में 4 number का detonator डालते है ।
- अब first row के center के दोनों होले में 5 number का detonator डालते है। ओर ऊपर के side के दोनों holes में 6 number का detonator डालते हैं ।
delay-detonator |
लेकिन underground में हमेशा सभी number के detonator उपलब्ध नहीं होते, जैसे मान लीजिये की हमारे पास मात्र 4 type के detonaor ही है, तो हम कुछ इस तरह इनका distribution कर सकते हैं।
आप चित्र में देख सकते हैं
delay-detonator-distribution-in-holes इसमे कई ओर तरह से detonator डाल सकते है, यहाँ सभी कुछ दिखाना संभव नहीं तो कोशिश करें की इसका video जरूर देख लें जिससे इसे आप ओर भी अच्छे से समझ सके । |
Carrick delay detonator का delay number ओर time का distribution
0 delay - time - 0 mili second
1 delay - time - 25 mili second
2 delay - time - 50 mili second
3 delay - time - 75 mili second
4 delay - time - 100 mili second
5 delay - time - 125 mili second
6 delay - time - 150 mili second
4. किस hole में ज्यादा बारूद डालना है ओर किस में कम
According to regulation
Solid blasting में प्रति होले बारूद की मात्रा
- Gas Degree 1 - 1000 gram
- Gas degree 2&3 - 565 gram
से अधिक नहीं होना चाहिए।
नीचे के holes में 500 - 600 gram तक का explosive डालते है।
ओर बाकी के holes में 350 - 400 gram के explosives डाले जाते हैं।
इसमे हमे कुछ इस तरह के नतीजे मिलते हैं:
- बारूद की मात्रा - 6 - 7 kg
- Powder factor - 2.6 - 2.8 t/kg
- detonator factor - 1.1 - 1.2 tonne
- pull - 1.3 - 1.5 meter होता है।
underground में जो p5 explosive उपयोग होता है, उसका वजन 185 gram समान्यतः होता है।
तो नीचे वाले सभी holes में हम 185 gram के 3 cartridge डाल देते है। सबसे पहले एक गोलामाटी डालकर ठांस दिया जाता है । ताकि hole के last में जो crack हो वो दब जाएँ।
इसमे 1 priming cartridge जिसमे detonator लगा होता है, सबसे पहले डालते है उसके बाद 2 cartridge
इसी तरह बाकी के सभी holes में 1 priming cartridge ओर पहले ओर बाद में एक cartridge डाल देते है।
इस तरह नीचे के 6 holes में
1 होले में 185 gram के 3 = 555 ग्राम
तो 6 holes में 555 * 6 = 3330 gram
बाकी के 9 holes में
1 hole मे 185 * 2 = 370 gram
तो 9 holes में 370 * 9 = 3330 gram
कुल बारूद = 3330 + 3330 = 6660 gram
कुल detonators = 15
Stemming
बारूद डालने से पहले एक गोलामाटी डालकर डंडे से ठांस दिया जाता है, जिससे hole मे यदि crack वगैरह होता है तो वो ढक जाता है। उसके बाद ऊपर बताए अनुसार बारूद डाल दिया जाता है। उसके बाद 2 - 3 गोलमाटी डालकर ठांस दिया जाता है, यह कार्य कुछ इस तरह किया जाता है की detonator का wire न टूटे । stemming वैसे तो hole के मुह तक की जाती है, लेकिन किसी भी परिस्थिति में यह 45 cm से कम नहीं होना चाहिए ।
5. Detonator Connections
तो detonators को 3 तरह से जोड़ा जाता है,
- Series connection
- Parallel connection
- Series Parallel connection
Series Connection
Underground में blasting के लिए समान्यतः series connection किया जाता है। इसमे काफी लोग confuse हो जाते है। इसके connection को लेकर तो इसके लिए सबसे पहले आपको जहां से connection करना है वहाँ से 2 wire निकाल लेंगे उसके बाद सभी holes का connection जैसा चित्र में दिखाया गया है उसी तरह से किया जाएगा ।
blasting-series-connection |
इसके ओर भी तरीके है जिसे video में अच्छे से दिखाया गया है।
कहने का अर्थ यह है connection series में होना चाहिए बस ।
Parallel Connection
इसमे सभी detonator के wire कुछ इस तरह से किया जाता है। सभी detonaor का connection exploder से seperate रूप से होता है।
Series Parallel Connection
इसमे सभी holes series में भी होते है ओर parallel भी । इसमे एक line के सभी detonator series में तथा सभी लिने एक दूसरे से parallel रूप में होती है।
6. यह काम कैसे करता है ।
जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो detonator के wire को अच्छे से साफ करके exploder के wire से connect कर दिया जाता है। ओर सभी का सतर्क कर देते है ओर करीब 2 pillar दूर 180* दूर जाकर wire को exploder से जोड़ा जाता है, connection check किया जाता है, connection ठीक होने पर blasting कर दी जाती है।
Multiple Choice Question
1. underground Blasting में किस तरह का connection किया जाता है?
a) Series connection
b) parallel connection
c) Series-parallel connection
d) none of them
Answer - A
2. Detonator wire की लंबाई कम से कम होना चाहिए?
a) 1 M.
b) 1.2 M.
c) 1.5 M
d) 2.4 M.
Answer - B
3. carrick delay detonator किस किस number के आते हैं?
a) 0-10
b) 0-6
c) 0-8
d) इनमे से कोई नहीं।
Answer - B
4. दो delay number वाले carrick detonator के बीच समय अंतर होता है?
a) 25 ms
b) 60ms
c) 150 ms
d) 30 ms
Answer - A
5. Stemming की distance कम से कम कितनी होनी चाहिए?
a) 25 cm
b) 45 cm.
c) 50 cm
d) 100 cm.
Answer - B
6. अलग अलग Delay वाले hole की दूरी निम्न से कम नहीं होना चाहिए?
a) 30cm.
b) 60cm.
c) 90cm.
d) 120cm.
Answer - B
7. दो लगातार blast होने वाले detonator का समय अंतर निम्न से अधिक नहीं होना चाहिए?
a) 30 ms
b) 60 ms.
c) 90 ms.
d) 120 ms.
Answer - B
8. Solid blasting में blasting का कोन सा pattern अपनाया जाता है?
a) Wedge cut
b) Fan cut
c) Both
d) Drag Cut
Answer - B
9. carrick detonator किस प्रकार के होते है।
a) Incendive
b) Non-incendive
c) Both
d) not either
Answer - B
10. Blasting Pattern का निर्धारण करता है।
a) Management
b) Overman
c) mining sirdar
d) shot firer
Answer - B
वैसे तो इसका निर्धारण blasting manager करता है, लेकिन वह भी managment के अंतर्गत आता है।
इससे ओर भी सवाल बन सकते हैं लेकिन solid blasting wale chapter में काफी सवाल पूछे जा चुके है तो मैं नहीं चाहता था की वह repeat वो आप Solid Blasting में click कर के इसे देख सकते हैं।
यदि आपको इसका PDF चाहिए तो आप comment में PDF लिख सकते है, या अपना gmail address भी डाल सकते हैं।
post कैसी लगी आप नीचे comment कर के बता सकते हैं । आपकी प्रतिकृया से हमे इस website को और बेहतर बनाने का प्रोत्साहन मिलेगा ।
mining videos के लिए आप हमारे youtube channel में जा सकते हैं ।
Youtube - Click Here
Facebook - Click Here
आप एक उत्तम श्रेणी के पाठक के जो सभी जानकारीयों को अंत तक पढ़ते है, आपकी यह खूबी आपको भविष्य में बहुत सहायता प्रदान करेगी ।
Thankyou For Connecting With Us...
Pdf file please ...
ReplyDeletePlz pdf
DeletePlz. Provide in pdf file
DeletePdf file please
Deletepdf file please
DeletePdf
Deletepdf
DeletePdf chahiye sir
DeletePDF
ReplyDeletePDF
ReplyDeleteadityagopale9@gmail.com
ReplyDeletezidshaw11zs@gmail.com
ReplyDeletePdf
ReplyDeletePdf file please
ReplyDeleteSir plz pdf send
ReplyDeletePdf
ReplyDeletePdf
ReplyDeleteambrish143shresth@gmail.con
ReplyDeletepdf file pleese
ReplyDeleteBhai eska pdf chahiye urgent Hain
ReplyDeletePDF
ReplyDeleteSir i want this pdf please send this pdf i want to download.
ReplyDeletepdf
ReplyDeletePfd file please
ReplyDeletePdf file please
ReplyDeletePdf file please
ReplyDeletePdf
ReplyDeletePdf
ReplyDeletepdf file please
ReplyDeletePDF chahiye
ReplyDeleteMujhe pdf chahiye pc1101404@gmail.com
ReplyDeletePdf pc1101404@gmail.com
ReplyDeletePdf file plz
ReplyDeletePdf please
ReplyDeletesunil00rdn@gmail.com
ReplyDeletePdf
ReplyDeletePdf
ReplyDeletePdf
ReplyDeletesunil00rdn@gmail.com
Pdf
ReplyDeleteerlaxman8@gmail.com
ReplyDeletePDF
ReplyDeleteemal:- ankitmeetu@gmail.com
usmanmia9931@gmail.com
ReplyDeletepdf, rabindradalei1993@gmail.com
ReplyDeletePdf
ReplyDeletePdf
ReplyDeletePDF
ReplyDeletePdf
ReplyDeletePdf sir
ReplyDeleteIt is so good short notes
ReplyDeletePlz provide me pld
ReplyDeleteankitvishwakarma9576@gmail.com
Pdf
ReplyDeleteBiggookumarchauhan1996@gmail.com
rajputsatyam5101997@gmail.com
ReplyDeletePDF vishalrajratre1230@gmail.com
ReplyDeletePdf sonudehariya1997@gmail.com
ReplyDeletepdf
ReplyDeletePdf
ReplyDeleteEmail:- zadoo5200@gmail.com
Pdf
ReplyDeletePdf
ReplyDeletePdf
ReplyDeletePdf yuvrajniralaji2020@gmail.com
ReplyDeletePdf
ReplyDeleteSir please provide pdf, rahulmahto3131@gmail.com
ReplyDeletepdf
ReplyDeletemajnushivnarayankr@gmail.com pdf me
ReplyDeletePdf send me
ReplyDeleteEmail: surajdhurve195@gmail.com
Post a Comment
Please do not enter any spam in the comment box