Chain Conveyor Used in Underground Mines

In this post we cover chain conveyor definition and its types and brief detail about chain conveyor. also cover chain conveyor specialty, advantages and disadvantages.

        जिस तरह belt conveyor में belt का उपयोग किया जाता है उसी प्रकार chain conveyor में chain की छोटी छोटी कड़ी का उपयोग किया जाता है जो एक दूसरे के साथ connected रहती है और उसी से coal या mateial का transport किया जाता है । 

chain-conveyor-definition-types-advantages-disadvantages
chain-conveyor-diagram-by-mining-papa

Chain Conveyor Definition:-

दोनों तरह की conveyors में chain के साथ थोड़ी थोड़ी दूर पर hights लगी होती है । जब chain चलती है तो कोयला hights के द्वारा conveyor के एक छोर से दूसरे छोर तक खिसक कर पहुंच जाता है। 
     chain conveyor बहुत लंबे नहीं होते परंतु इनकी लंबाई कुछ मीटर से 300 मीटर तक हो सकती है। chain और hights के Design इस बात पर निर्भर करता है कि conveyor कितना लंबा और उसके भार ढोने की क्षमता कितनी है। 

Chain Conveyor Types:-

 chain conveyor मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं :-
  • Single drum
  • Double drum

Chain Conveyor Details:-

longwall mining में प्रायः लंबे और अधिकतम क्षमता वाले chain conveyor use किया जाता  है। chain conveyor जिस  सतह पर चलती है, conveyor का वह भाग pam कहलाता है, एक pam की लंबाई 1.5 मीटर तक हो सकती है, और चौड़ाई 500 से 1200 mm हो सकती है। कुछ मशीन में भी chain conveyor लगा होता है जैसे SDL, Gathering Arm Loader और shuttle car .
               Pam और chain जोड़ने और काटने से conveyor कि लंबाई जरूरत के हिसाब से बढ़ाई घटाई जा सकती है ।  यह काफी मजबूत होता है । ब्लास्टिंग से कोई नुकसान नहीं होता। chain conveyor जिस  gallery में लगाया जाता है उसके उतार-चढ़ाव को आसानी से झेल सकता है । 
              इसी तरह यही conveyor की  pam सीधी लाइन में नहीं लगी होती तो भी यह कनवेयर सुचारु रूप से काम करता रहता है । इसकी हाइट भी कम होती है इस पार से उस पर आसानी से आ जा सकती है।

Chain Conveyor Speciality:-

chain conveyor का एक गुण यह भी है कि इसकी बनावट में थोड़ा परिवर्तन करने पर यह अपेछाक्रत तीव्र ढाल पर भी कार्य कर सकता है। जैसे 1 in 2 जैसा कठिन ढाल भी। chian conveyor के दो बड़े अवगुण भी है, एक तो यह कि ट्रांसपोर्ट क्षमता के अनुपात में बहुत भारी होता है । दूसरा यह कि pam पर chain के चलने के कारण pam और chain दोनो ही ￸घिस जाते है। बार-बार repair करके बदलने पड़ते है या नय लगाने पड़ते है। इसलिए  बहुत से खान अधिकारी chain conveyor लगाना पसंद नहीं  करते।

Chain Conveyor Advantages:- 

  • इसे longwall mining में use किया जाता है । 
  • chain conveyor की height कम होने के कारण उत्पादन में ज्यादा सहायक है।
  • तीव्र ढाल जैसे  1 in 2 gradient पर भी काम कर सकती है।
  • इससे ऊपर कि दिशा में  नीचे कि दिशा में और लोग लेवल कि दिशा में, तीनों दिशा में आसानी से माल transport करता है।
  • Belt conveyor की अपेछा बहुत strong होता है।
  • बहुत ही आसानी से Dismental, move, forward, extend और छोटा करना यह सब बहुत आसानी से किया  जा सकता  है ।

    Chain Conveyor Disadvantages:- 

    • High in the first cost
    • Cost of power increased
    • Noisy in operation
    • Percentage of small coal increased
    • Chain धीरे चलने के कारण belt की तुलना में transport slow होता है ।

    यदि आपको इसका PDF चाहिए तो आप comment में PDF लिख सकते है, या अपना gmail address भी डाल सकते हैं। 

    post कैसी लगी आप नीचे comment कर के बता सकते हैं । आपकी प्रतिकृया से हमे इस website को और बेहतर बनाने का प्रोत्साहन मिलेगा । 

    mining videos के लिए आप हमारे youtube channel में जा सकते हैं । 

    Youtube    -  Click Here 

    Facebook  -  Click Here

    आप एक उत्तम श्रेणी के पाठक के जो सभी जानकारीयों को अंत तक पढ़ते है, आपकी यह खूबी आपको भविष्य में बहुत सहायता प्रदान करेगी । 

    Thankyou For Connecting With Us...


    9 Comments

    Please do not enter any spam in the comment box

    Post a Comment

    Please do not enter any spam in the comment box

    Previous Post Next Post