Coal Mine Regulation CMR (1-2) MCQ

So this post is Regulation Number 1 & 2 MCQ and explanations of Col Mine Regulation 2017, in this we have included all the important mining mcq related to this and tried to explain them along with all the MCQs.



1. नया Coal mines regulation कब लागू हुआ?

a) 1 Nov. 2017
b) 24 Oct. 2017
c) 27 Nov. 2017
d) 24 Oct. 1957

Answer - C


2. Abandoned mine या उसके किसी भाग से प्राप्त प्राकृतिक गैस को क्या कहते हैं?

a) abandoned mine methane
b) abandoned working
c) Coal Mine Methane
d)  All

Answer - A


अबैंडंड माइन मीथेन (Abandoned Mine Methane or AMM) का अर्थ है, अबैंडंड माइन या उसके किसी भाग से प्राप्त प्राकृतिक गैस (natural gas)।


3. Act किसे कहते हैं?(CMR)

a) Mine Act 1952
b) Mine Rule 1955
c) CMR 2017
d) ALL

Answer - A


ऐक्ट (Act अधिनियम) का अर्थ है, माइंस ऐक्ट, 1952 (Mines Act, 1952


4. Abandoned working का क्या अर्थ है?

a) जिसे भविष्य में कार्य न लाने के उदेश्य से बंद कर दिया गया है। 
b) जो फिलहाल तो बंद है लेकिन भविष्य में उपयोग में ला सकते हैं। 
c) ऐसी वर्किंग जिसमे कार्य रुका है लेकिन प्रवेश योग्य है। 
d) जो वर्किंग अभी उपयोग नहीं हो रही है। 

Answer - A

ऐसी वर्किंग जिसे भविष्य में कार्य में न लाने के आशय से अबैंडंड (परित्यक्त) कर दिया गया है।

5. Discontinued working का क्या अर्थ है?

a) जिसे भविष्य में कार्य न लाने के उदेश्य से बंद कर दिया गया है। 
b) जो फिलहाल तो बंद है, लेकिन भविष्य में उपयोग में ला सकते हैं। 
c) ऐसी वर्किंग जिसमे कार्य रुका है, लेकिन प्रवेश योग्य है। 
d) जो वर्किंग अभी उपयोग नहीं हो रही है। 

Answer - B
माइन की ऐसी वर्किंग्स जो किसी कारण से रोक दी गई हैं और अगम्य (inaccessible) हैं या अगम्य कर दी गई हैं, परंतु उन्हें कभी पुनः शुरु करने की संभावना है।


6. Disused working का क्या अर्थ है?

a) जिसे भविष्य में कार्य न लाने के उदेश्य से बंद कर दिया गया है। 
b) जो फिलहाल तो बंद है लेकिन भविष्य में उपयोग में ला सकते हैं। 
c) ऐसी वर्किंग जिसमे कार्य रुका है लेकिन प्रवेश योग्य है। 
d) जो वर्किंग अभी उपयोग नहीं हो रही है। 

Answer - C

माइन की ऐसी वर्किंग्स जिनमें कार्य अस्थाई रूप से रोका गया है परंतु वे प्रवेश्य (accessible) हैं। अप्रयुक्त वर्किंग्स (unused workings) भी ऐसी वर्किंग मानी जाएंगी। 


7. Safety lamp, safety torch को कौन approve करता है?

a) C.I.
b) R.I.
c) Manager
d) Owner

Answer - A

ऐसा सेफ्टी लैंप या बिजली टॉर्च जो ऐसी कंपनी द्वारा और इस तरह का बनाया गया है जिसका विवरण चीफ इंस्पेक्टर (मुख्य निरीक्षक) समय-समय पर सामान्य या विशेष आदेश (general or special order) द्वारा दे।

Learn Easily With Video↓↓↓




8. Assistant manager को  management, control, supervision और direction के लिए कौन नियुक्त करता है?

a) Owner 
b) Manager
c) Agent
d) ALL

Answer - D

Assistant Manager:- मैनेजर का सर्टिफिकेट प्राप्त वह व्यक्ति जिसे मालिक, एजेंट या मैनेजर (owner, agent or manager) ने खान या उसके किसी भाग का प्रबंध, नियंत्रण, सुपरवीजन और निदेशन (management, control, supervision and direction) में मैनेजर की मदद के लिए लिखित रूप में नियुक्त किया है और जो मैनेजर के ठीक नीचे व ओवरमैन या सरदार के ऊपर का अधिकारी है।


9. Auxiliary Fan का अर्थ है?

a) हवा फेंकने वाला पंखा 
b) हवा खींचने वाला
c) दोनों 
d) इनमे से कोई नहीं

Answer - C


10. Auxiliary Fan का कार्य है?

a) एक ventilation district के एक या एक से अधिक faces में हवा पहुंचाना। 
b) ventilation district के रिटर्न में बहने वाली समस्त हवा को बढ़ाना। 
c) दोनों । 
d) इनमे से कोई नहीं। 

Answer - A
Auxiliary fan:- हवा फेंकने वाला पंखा (forcing fan) या हवा खींचने वाला पंखा (exhausting fan) जो भूमिगत (अंडरग्राउंड) खान में एक वेंटीलेशन डिस्ट्रिक्ट (ventilation district) के एक या एक से अधिक आयतनों (faces) में हवा पहुंचाने के काम में लिया जाता है। 


11. Full form of AMM (CMR)

a) Abandoned Mine Methane
b) Abandoned Methane Mine
c) All Mine Methane
d) Overall Mine Methane

Answer - A


 12. Booster Fan का क्या कार्य है?

a) एक ventilation district के एक या एक से अधिक faces में हवा पहुंचाना
b) ventilation district के intake व Return में बहने वाली समस्त हवा को बढ़ाना
c) दोनों 
d) इनमे से कोई नहीं 

Answer - B

Booster fan:- भूमिगत भाग में बैठाया गया यांत्रिक पंखा जो उस खान या उसके किसी वेंटीलेशन डिस्ट्रिक्ट के इन्टेक या रिटर्न रास्ते से बहने वाली समस्त हवा को बढ़ा देता है।


13. Coal  के अंतर्गत आते हैं?

a) anthracite, bituminous, peat, lignite
b) कार्बनिक पदार्थ 
c) जिन्हे कोयले के रूप में बेचा जाता है । 
d) सभी

Answer - D

Coal:- एंथ्रासाइट, बिटुमिनस, पीट या अन्य कार्बनिक पदार्थ, जो कोयले के रूप में बेचा जाता है या बिक्री के लिए चिन्हित है। 


14. कोल माइन या उसके किसी भाग से निकाली गई प्राकृतिक गैस को क्या कहते हैं?

a) Coal Mine Methane
b) Abandoned Mine Methane
c) Both
d) Natural Gas

Answer - A

Coal Mine Methane or CMM:- कोल माइन या उसके किसी भाग से निकाली गई प्राकृतिक गैस (natural gas)। 


15. Committee का मतलब क्या होता है?

a) section 12 के अंतर्गत गठित 
b) section 23 के अंतर्गत गठित 
c) section 8 के अंतर्गत गठित 
d) इनमे से कोई नहीं। 

Answer - A

Committee:- ऐक्ट के सेक्शन 12 (धारा 12) के अधीन नियुक्त की गई कमेटी।

16. सक्षम व्यक्ति की आयु कितनी होती है?

a) 18 वर्ष 
b) 20 वर्ष
c) 23 वर्ष
d) ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।

Answer - B


17. CMM ka full form?

a) Coal Mine Methane
b) Coal Mine Ministry
c) Coal Ministry Of Mines
d) Coal Mine Material

Answer - A


18. Deep hole blasting में कितने गहरे होल drill  किए जाते हैं?

a) 1.5 meter
b) 3 meter
c) 5 meter
d) 10 meter

Answer - B

Deep hole drilling & blasting:- ओपनकास्ट माइनिंग ऑपरेशन के लिए, 3m से अधिक गहरे होल ड्रिल करना और उन्हें ब्लास्टिंग में प्रयोग करना। 


19. क्या शार्ट फायर एक सक्षम व्यक्ति है?

a) हाँ 
b) नहीं 

Answer - A


20. सक्षम व्यक्ति को कौन नियुक्त करता है?

a) Owner 
b) Manager
c) Agent
d) ALL

Answer - B
वह व्यक्ति जिसकी आयु 20 वर्ष हो चुकी है और जिसे मैनेजर ने लिखित आदेश से उस काम को करने के लिए या उसकी निगरानी करने के लिए, या उस मशीनरी, संयंत्र या इक्विमेंट के प्रचालन (ऑपरेशन) की निगरानी के लिए सक्षम व्यक्ति नियुक्त किया है, तथा जो दी गई ड्यूटी को निभाने के लिए जिम्मेवार है। शॉटफायरर भी सक्षम व्यक्ति माना जाएगा।


21. Explosive act का निर्माण कब हुआ ?

a) Mines Explosive Act 1889 
b) Mines Explosive Act 1884
c) Mines Explosive Act 1984
d) Mines Explosive Act 1989

Answer - B

बारूद या विस्फोटक (Explosive) शब्द का अर्थ वही है जो ‘एक्सप्लोसिव्स ऐक्ट, 1884' में दिया हुआ है।


22. Face का क्या अर्थ होता है?

a) Gallery 
b) Moving Front
c) Inbye End
d) All 

Answer - D

आयतन (Face फेस) का अर्थ है, किसी काम की जगह का आगे बढ़ता हुआ भाग (moving front ) या किसी गैलरी, रास्ते या ड्रिफ्ट का अंदर वाला सिरा (inbye end)। 


23. Fiery seam है?

a) Underground working में fire 
b) Opencast में fire 
c) Spontaneous heating 
d) ALL

Answer - D

फायरी सीम (Fiery seam) का अर्थ है, अग्निमय सीम यानी ऐसी सीम जिसमें खान की सीमा के अंदर स्थित भूमिगत वर्किंग्स (workings belowground) में या ओपनकास्ट वर्किंग में आग या स्वतः दहन (fire or spontaneous heating) मौजूद है। 


24. Financial Year कहलाता है?

a) 1st April 31st march
b) 1st Jan.31st Dec.
c) 1st March 30 april
d) 31 Dec 1 Jan.

Answer - A

वित्तीय वर्ष (Financial year) का अर्थ है, अप्रेल के प्रथम दिन से अगले वर्ष मार्च के अंतिम दिन तक 12 महीने की अवधि ।


25. C.E.A. का Full-Form क्या है?

a) Central Electricity Authority
b) Central Equipment Authority
c) Central Education Authority
d) Central Electronics Authority

Answer - A

26. Flameproof Appratus का अर्थ क्या है?

a) ऐसा उपकरण जिससे आग लगने का खतरा ना हो।  
b) ऐसा उपकरण जिससे इतनी मात्रा में चिंगारी निकलती है, जिससे आग ना लगे। 
c) दोनों । 
d) इनमे से कोई नहीं । 

Answer - C

Flame proof enclosure:- केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सेफ्टी व इलेक्ट्रिक सप्लाई के उपाय) रेग्यूलेशंस, 2010 [CEA (Measures relating to Safety & Electric Supply) 2010] में दिया गया। 


27. Banksman कहाँ तैनात होता है?

a) Inset 
b) Pit bottam 
c) Both 
d) Surface 

Answer - D

Banksman:- वह व्यक्ति जिसे चानक (shaft) या सीढ़ीमुहान (incline) के ऊपर व्यक्ति, सामान व औजार नीचे उतारने या ऊपर उठाने की निगरानी के लिए तथा घंटी (signal) देने के लिए रखा गया है।


28. Form का निर्धारण कौन करता है?

a) C.I.
b) R.I.
c) Manager
d) Owner

Answer - A

Form प्रपत्र:- वह फार्म जो इन रेग्यूलेशंस के अधीन चीफ इंस्पेक्टर के द्वारा, आदेश या अनुदेश (order or instruction) से विनिर्दिष्ट (specify) किया जाए। 


29. गैस को क्या कहा जाता है?

a) Gas
b) Smoke
c) Steam
d) ALL

Answer - D

गैस (Gas) शब्द की परिभाषा में धुआं और भाप भी शामिल हैं।


30. पहली डिग्री के गैसी सीम में गैस की मात्रा सामान्य वातावरण में निम्न से अधिक नहीं होना चाहिए?

a) 0.1% से कम 
b) 0.1 - 10%
c) 10% से अधिक 
d) ALL

Answer - A

31. General Body of air के अंतर्गत आते हैं?

a) सीम का सामान्य वातावरण । 
b) Sealed off area
c) borehole की हवा । 
d) सभी 

Answer - A

किसी सीम की वर्किंग्स में सामान्य वातावरण, जिसमें चाल (roof) के गड्ढे (roof cavities) भी शामिल हैं परंतु खान के सील किए हुए भाग (sealed off areas) की हवा तथा कोयले में या उससे सटे हुए (adjacent) स्तर में किए गए बोरहोल की हवा शामिल नहीं है। 


32. Goaf के अंतर्गत आते हैं?

a) Working place
b) Development
c) Depilliaring
d) Coal extracted area

Answer - D

Goaf:- भूमिगत माइन का वह भाग जिसमें से कोयले का पिलर या पिलर का भाग काटा जा चुका है, और यदि लांगवाल प्रणाली से काम होता है तो वह भाग जिसमें से कोयला निकाला जा चुका है परंतु जो काम की जगह (working place) नहीं है।


33. Haul Road होती है?

a) Opencast mine का रास्ता 
b) Haulage का रास्ता 
c) Travelling rasta 
d) ALL

Answer - A

Haul road:- ओपनकस्ट माइन में रास्ता या रोड (passage or road) जो माइन की सीमा के अंदर मशीनों के आवागमन के लिए प्रयोग किया जाता है।


34. HEMM का full form?

a) Heavy Earth Moving Machinery 
b) Heavy Earth Machinery Moving 
c) Heavy  Moving Machinery
d) Heavy Equipment Moving Machinery

Answer - A

Heavy Earth Moving Machinery = HEMM 


35. HEMM के अंतर्गत नहीं आती है?

a) 50mm से कम होले करने वाली drill machine 
b) Hend held drill 
c) both
d) None of these

Answer - C
मशीनरी जो ओपनकास्ट माइन में खनन (digging), ड्रिलिंग, ड्रेजिंग (dredging), हाइड्रोलिकिंग (hydraulicking), रिपिंग, डोजिंग, लोडिंग तथा खनिज या ओवरबर्डन की ढुलाई के लिए प्रयोग की जाती है। 50mm से कम डाइमीटर के होल करने वाली ड्रिल मिशीन और हैंड हेल्ड (hand held) ड्रिल HEMM में नहीं गिने जाएंगे। 


36. Incline क्या होती है?

a) Gallery road ways 
b) surface से भूमिगत भाग में जाने वाला ढालू रास्ता
c) Transporting line 
d) ALL

Answer - B

इंक्लाइन (Incline सीढ़ीमुहान) का अर्थ है, सरफेस पर या भूमिगत भाग में ढालू । 


37. Intrinsically safe का क्या अर्थ होता है?

a) ऐसा उपकरण जिससे आग लगने का खतरा ना हो । 
b) ऐसा उपकरण जिससे इतनी मात्रा में चिंगारी निकलती है, जिससे आग ना लगे। 
c) दोनों । 
d) इनमे से कोई नहीं । 

Answer - C

इंट्रिंजीकली सेफ (Intrinsically safe स्वयं सुरक्षित) शब्द का वही अर्थ होगा जो केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (बिजली सप्लाई और सुरक्षा से संबंधित उपाय) रेग्यूलेशंस, 2010 में परिभाषित है।


38. Inset का अर्थ है?

a) Shaft का ऊपरी भाग 
b) Shaft bottam 
c) shaft के बीच का platform 
d) All

Answer - C

इन्सेट (Inset) का अर्थ है, चानक (शाफ्ट) के अंदर ऊपरी सिरे व तल्ली के बीच उतरने का स्थान (लैंडिंग) या प्लेटफार्म और उससे की गई खुदाई (excavation) । 


39. Material का क्या अर्थ होता है?

a) कोयला 
b) पत्थर 
c) मलबा  या अन्य माल 
d) ALL

Answer - D

माल (Material) शब्द का अर्थ है, कोयला, पत्थर, मलबा (debris) या कोई अन्य माल।


40. Misfire का क्या अर्थ होता है?

a) shot hole में भरे बारूद का अधजलना। 
b) shot hole में भरे बारूद में सॉकेट मिलना। 
c) shot hole मे भरे पूरे बारूद का न ब्लास्ट होना। 
d) All

Answer - C

Misfire:- किसी शॉट होल या ब्लास्ट होल में भरे गए पूरे के पूरे बारूद का ब्लास्ट न होना।

41. क्या सरदार एक सक्षम व्यक्ति है?

a) हाँ 
b) नहीं 

Answer - B


42. क्या Sampling incharge एक पदाधिकारी होता है?

a) हाँ 
b) नहीं 

Answer - A


43. On setter कहाँ तैनात होता है?

a) Inset 
b) Pit bottam 
c) Both 
d) Surface 

Answer - C

Onsetter:- किसी इन्सेट या पिट बॉटम (pit bottom) पर नियुक्त ऐसा व्यक्ति जिसे व्यक्ति, औजार व सामान लोल या हाबिस (lower or raise) करने की देख-रेख का व घंटी देने का काम सौंपा गया है।


44. Explosive को कौन अनुमोदित करता है?

a) R.I. 
b) C.I.
c) Manager
d) Owner

Answer - B


45. Principal Official का क्या अर्थ है?

a) Agent 
b) Owner 
c) Mining senior Officer 
d) ALL

Answer - C

Principal Official:- माइन में ड्यूटी पर माइनिंग विभाग का सबसे सीनियर पदाधिकारी। 


46. नदी है?

a) पानी की कोई धारा बरहमासी, मौसमी 
b) Highest flood level 
c) पानी की धारा 
d) ALL

Answer - D
River:- पानी की कोई भी धारा, चाहे वह बारहमासी हो या मौसमी। नदी के दोनों किनारे जो ज्ञात उच्चतम बाढ़ स्तर (Highest Flood Level) के अंदर आते हैं वे भी नदी में ही शामिल माने जाएंगे।


47. अनुसूची होती है? 

a) Rule 
b) Regulation 
c) Act 
d) All 

Answer - B

Schedule:- इन रेग्यूलेशंस से संलग्न 'अनुसूची'।


48. Socket का अर्थ है?

a) shot hole में भरे बारूद का अधजलना । 
b) shot hole में भरे का Blown out shot होना। 
c) shot hole मे भरे पूरे बारूद का न ब्लास्ट होना । 
d) सभी । 

Answer - A

Socket:- बारूद भरने व ब्लास्ट करने के बाद बचा हुआ शॉट होल या ब्लास्ट होल या उसका भाग जिसे मिसफायर के रूप में नहीं जाना जाता है।


49. What is Working place?

a) जिसमे किसी व्यक्ति को जाने कानूनन अधिकार है ॥ 
b) जहां व्यक्ति कार्य करता है । 
c) दोनों । 
d) इनमे से कोई नहीं । 

Answer - C

Working place:- खान का कोई ऐसा स्थान जिसमें किसी भी व्यक्ति को जाने का कानूनन अधिकार है।


50. तीसरी डिग्री के गैसी सीम में गैस की मात्रा प्रति टन उत्पादन से अधिक होती है?

a) 0.1% से कम 
b) 0.1 - 10%
c) 10 m3 से अधिक 
d) ALL

Answer - C


General Knowledge Questions For Mining 


1. भगवान बुद्ध(buddha) को ज्ञान की प्राप्ति किस स्थान पर हुई थी? बोधगया
2. आर्य समाज की स्थापना किसके द्वारा की गई? स्वामी दयानंद ने
3. पंजाबी भाषा की लिपी कौनसी है ? गुरुमुखी
4. भारत की मख्यु भूमि (main land) का दिक्षणतम छोर कौन सा है ? कन्याकुमारी
5. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ? अरुणाचल प्रदेश
6. इंसुिलन (insulin) का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ? मधुमेह
7. बीहू किस राज्य का प्रिसद्ध त्योहार है ? असम
8. कौन सा विटामिन (vitamin) आवले में सर्वाधिक मात्रा में मिलता है ? विटामिन C
9. भारत का प्रथम गवनर्र जनरल कौन था ? विलियम बेंटिक
10. कागज का आविष्कार किस देश ने किया? चीन 

Mining के सभी update के लिए Click करें 

 Download PDF ↓↓↓ 

part-1-coal-mine-regulation-pdf-link

post कैसी लगी आप नीचे comment कर के बता सकते हैं । आपकी प्रतिकृया से हमे इस website को और बेहतर बनाने का प्रोत्साहन मिलेगा । 

mining videos के लिए आप हमारे youtube channel में जा सकते हैं । 

Youtube    -  Click Here 

Facebook  -  Click Here

इन्हे भी अवश्य देखें 



आप एक उत्तम श्रेणी के पाठक के जो सभी जानकारीयों को अंत तक पढ़ते है, आपकी यह खूबी आपको भविष्य में बहुत सहायता प्रदान करेगी । 

Thankyou For Connecting With Us...




50 Comments

Please do not enter any spam in the comment box

  1. Send me on my email this pdf please

    ReplyDelete
  2. anandaniket13537@gmail.com is my mail id....

    Ur questions will be really helpful to us.... plz send me

    ReplyDelete
  3. Replies
    1. part 1 coal mine regulation pdf link
      https://drive.google.com/file/d/1oILvWQQpWUCPxdlUFECRMn_rZPONyWIH/view?usp=sharing

      Delete
  4. michaeljyotiprakash@gmail.com

    ReplyDelete
    Replies
    1. https://drive.google.com/file/d/1oILvWQQpWUCPxdlUFECRMn_rZPONyWIH/view?usp=sharing

      Delete
  5. All PDFs have a seperate link, if you want to download a pdf then the link under all posts will be provided soon.

    part 1 coal mine regulation pdf link
    https://drive.google.com/file/d/1oILvWQQpWUCPxdlUFECRMn_rZPONyWIH/view?usp=sharing

    ReplyDelete
  6. Replies
    1. part 1 coal mine regulation

      http://clickyfly.com/Y1yl22t

      Delete
  7. Winding का notes चाहिए regulation ke साथ sir

    ReplyDelete
  8. Nice video please give provide pdf sir

    ReplyDelete
  9. 41 . Ans me confusion hai kya ye shi hai plz describe sir

    ReplyDelete
  10. Hi sir if it's available in English language to its much better

    ReplyDelete
  11. Jayantkewat9092@gmail.com

    ReplyDelete
  12. Jayantkewat9092@gmail.com

    ReplyDelete

Post a Comment

Please do not enter any spam in the comment box

Previous Post Next Post