Provisions for conveyor roadways
In this post we cover safety provisions for belt conveyor in mining.
आजकल भारत की अधिकतर खदानों में materail transport के लिए belt conveyor system का उपयोग किया जाता है । क्यूंकी इसका उपयोग काफी आसान है, ओर maintainance भी आसानी से किया जा सकता है। ओर इसे mines की ढाल (slope) में आसानी से install ओर eject किया जा सकता है,
और इस पर लगातार material transport होता है बिना किसी देर के, इन्ही सब खूबियों से इसका चलन आज इतना बढ़ गया है।
इसमे इतनी सारी खूबियों के साथ इसके कुछ regulations भी है, जिनका पालन करना बहुत जरूरी है। इन सभी नियम कानून के विषय में mines के अधिकारियों को जानना अतिआवश्यक है, जिससे वह एक सुरक्षित वातावरण का निर्माण कर सके । ओर कभी ऐसी परिस्थ्ती निर्मित हो तो उसे जान पाएँ ओर उसके निवारण के उपाय कर पाएँ ।
Conveyor roadways Safety Provisions:-
- Conveyor और पिल्लर के बीच चलने के लिए कम से कम 1 मीटर छोड़ा रास्ता बाधा रहित होना चाहिए । ( ताकि workers आसानी से आवागमन कर सके )
- यदि एक से अधिक belt conveyor series में इस्तेमाल होते हैं, तो sequential control और sequential interlock जैसी सुरक्षा युक्तियाँ लगाई जायगी ।
- Conveyor को किसी भी स्थान से रोकने के लिए pull cord switch या अन्य प्रणाली का use किया जायगा । ( pull cord switch एक ऐसी युक्ति ( device ) जिसकी सहायता से belt conveyor के किसी भी स्थान से उसे रोका जा सकता है । )
- 30 m॰ से लंबे conveyor वाले रास्ते में ऐसी कारगर व्यवस्था लगाई की रास्ते के किसी भी स्थान से conveyor को चलाने के लिए संकेत दिये जा सकें ।
- Audio visual alarm लगाया जाए। ( जिससे workers सतर्क रहे )
- भूमिगत भाग मे conveyor बैठाने , operational activity और एक जगह से दूसरी जगह हटाने या विस्तार के लिए manager (code of practice) बनायगा । और belt conveyor बैठाने के कम से कम 30 दिन पहले RIM ( REGIONAL INSPECTOR OF MINE) को भेजेगा ।
- यदि belt conveyor को man riding के लिए प्रयोग करना है तो, manager conveyor बैठाने , operate करने mantain से संबंधित एक व्यवहार संहिता बनायगा और कम से कम 90 दिन पहले chief inspector के पास अनुमति के लिए भेजेगा ।
- Belt तथा drum , roller , scraper , deflector या guide से अथवा गिरे हुए माल से या अन्य किसी कारण से रगड़ लगे तो ।
- Belt टूटने पर ।
- Belt conveyor में या आसपास heating होने या आग लगने की स्थिति मैं ।
यदि आपको इसका PDF चाहिए तो आप comment में PDF लिख सकते है, या अपना gmail address भी डाल सकते हैं।
post कैसी लगी आप नीचे comment कर के बता सकते हैं । आपकी प्रतिकृया से हमे इस website को और बेहतर बनाने का प्रोत्साहन मिलेगा ।
mining videos के लिए आप हमारे youtube channel में जा सकते हैं ।
Youtube - Click Here
Facebook - Click Here
आप एक उत्तम श्रेणी के पाठक के जो सभी जानकारीयों को अंत तक पढ़ते है, आपकी यह खूबी आपको भविष्य में बहुत सहायता प्रदान करेगी ।
Thankyou For Connecting With Us...
Object question for related to safety for SDL, LHD, BELT CONVEYOR, PUMP, ROTOPUMP, SKATT... THANK U..
ReplyDeleteI want information about mining from sir this pdf will help me a lot.
ReplyDeletesunil00rdn@gmail.com
ReplyDeletePDF
ReplyDeletePdf ghalder00@gmail.com
ReplyDeleteConveyor belt safety pdf in hindi
ReplyDeleteGmail-babusahab9198@gmail.com
Post a Comment
Please do not enter any spam in the comment box