Origin of Coal Theories 

In this post we cover coal theories details about drift theory and insitu theory with proving points.

हम सभी coal के बारे में जानते है ओर इसके उपयोग के बारे में भी ओर सभी के मन में यह सवाल भी आता है की आखिर coal का निर्माण कैसे हुआ? ओर सब जगह अलग अलग प्रकार का coal क्यों मिलता है? कोनसा coal अच्छा होता है? और क्या पूरी दुनिया में एक सा coal मिलता है? या फिर अलग अलग देशों में अलग अलग प्रकार का कोल मिलता है?
coal निर्माण की कौन कौन से theories होती है? और भारत में किस theory का coal मिलता है?ओर इसे proove कैसे करेंगे? इन सभी के जवाब आपको इस post में मिलने वाले हैं । 
समान्यतः 2 तरह के coal theories मान्य है और लगभग सभी स्थानो  में इसी तरह का coal मिलता है । 

in-situ-theory-drift-theory
origin-of-coal-diagram-by-mining-papa

Types Of Origin of coal theories:-

  • Drift Theory
  • Insitu Theory

Drift theory of coal:-

  इस सिद्धांत के अनुसार जहां हमे आज coal seam मिल रही है , वहाँ पर पेड़ पोधों पानी के द्वारा बहाकर लाए गए होंगे । इसके support में निम्नलिखित तथ्य दिए गए है । 
1.      जंगल से पेड़ पोधों पानी के द्वारा बहाकार लाए गए होंगे ।  एवं झरने या समुद्र के पास deposite हुए होंगे सभी पढ़ार्थ अपनी specific gravity के अनुसार जमा हुए होंगे ।
2.      जहां केवल plant material  जमा हुए होंगे, वहाँ हमे pure coal सीम मिलती है  ।
3.      जहां पानी के बहाव में अस्थायी बदलाव आया होगा, तो वहाँ plant material के साथ शैल आदि चीजें भी deposite हो गए होंगे ।  इस theory के पक्ष में निम्न proof दिए गए है ।
  • Coal सीम के साथ जो चट्टान मिलती है, वह sedimentary होती है तथा coal सीम भी sedimentary
  • rock की तरह ही व्यवहार करती है।
  • coal seam के नीचे पेड़ की जड़ों की मिट्टी नहीं पायी जाती है, पोधों के जीवाश्म vertical न मिलकर inclined मिलती है । 
  • India में gondwana system का coal, drift origin का ही है।

Learn More Easily With Video↓↓↓



In situ theory of coal:-

आज जहां हमे coal seam मिल रही है, वहाँ लाखों वर्ष पूर्व जंगल रहा होगा इसके main point निम्नलिखित है:- 
  1.  धरती पर घना जंगल रहा होगा ।
  2. किसी कारणवश जमीन धसी होगी एवं पेड़ पोधे भी पानी मे डूब गय होंगे । पानी में डूबनेके कारण इनका अपघटन नहीं हुआ होगा और वह सुरक्षित रह गए होंगे । 
  3. जैसे जैसे समय व्यतीत हुआ होगा धरती  के धँसने की दर बढ़ी होगी एवं जंगल पूरी तरह से पानी में डूब गया होगा ।
  4. इसके ऊपर रेत मिट्टी एवं अन्य पढ़ार्थ जमा हो गए होंगे । 
  5. फिर धरती पानी से ऊपर आई होगी एवं फिर उस पर जंगल का निर्माण हुआ होगा तथा उपरोक्त चक्र repeat हुआ होगा । जिससे अन्य coal seam का निर्माण हुआ होगा ।
इसके support में निम्न तथ्य दिये गए है :-
  • Coal सीम का pure मिलना । 
  • Coal सीम का thickness का संघटन एक जैसा होना । 
  • Coal सीम के नीचे जड़ में उपस्थित मिट्टी का मिलना । 
  • Coal सीम में fossils के रूप में पेड़ पोधों के तनो तनो का vertical पाया जाना । 

यदि आपको इसका PDF चाहिए तो आप comment में PDF लिख सकते है, या अपना gmail address भी डाल सकते हैं। 

post कैसी लगी आप नीचे comment कर के बता सकते हैं । आपकी प्रतिकृया से हमे इस website को और बेहतर बनाने का प्रोत्साहन मिलेगा । 

mining videos के लिए आप हमारे youtube channel में जा सकते हैं । 

Youtube    -  Click Here 

Facebook  -  Click Here

आप एक उत्तम श्रेणी के पाठक के जो सभी जानकारीयों को अंत तक पढ़ते है, आपकी यह खूबी आपको भविष्य में बहुत सहायता प्रदान करेगी । 

Thankyou For Connecting With Us...


10 Comments

Please do not enter any spam in the comment box

Post a Comment

Please do not enter any spam in the comment box

Previous Post Next Post