Tub Coupling Mining
In this post, we cover tub coupling used in mining and its testing and explanation about it.
Underground mines में material transport के लिए haulage का निर्माण किया जाता है, haulage के भी कई types होते है जैसे Direct rope haulage जिसके बारे में आप website में जाकर देख सकते हैं।
तो material transport के लिए जो haulage tubs का इस्तेमाल किया जाता है जो एक के पीछे मालगाड़ी की तरह लगे होते हैं, इसे आप मालगाड़ी का छोटा रूप मान सकते है।
तो यह tubs एक दूसरे से coupling की सहायता से जुड़े रहते हैं जिसे tub coupling कहते है । इन tub coupling के भी criteria होते हैं इनकी testing, और strength होती है ।
Tub Coupling Regulations:-
- haulage के प्रत्येक tub के coupling सिरों पर मजबूत buffer जाएगा और active रखा जाएगा जब यह दोनों टब एक दूसरे से पूरी तरह सटकर खड़े हो तब भी दोनों tubs के बीच कम से कम 20 cm की दूरी होना चाहिए ।
- coupling के प्रत्येक भाग का factor of safety अधिकतम static load 7 गुने से कम नहीं होना चाहिए । और इसे हर 3 वर्ष के अंतराल पर जांच करके सुनिश्चित किया जाएगा ।
- 2 tub के बीच की दूरी किसी भी समय यदि 10 meter से कम हो तो उनके एक दूसरे के पीछे माना जाएगा ।
- प्रत्येक 14 दिन में coupling की जांच की जाएगी ।
- coupling, chief inspector द्वारा अनुमोदित प्रकार की होगी ।
- Haulage safety devices का इस्तेमाल haulage की सुरक्षा हेतु किया जाता है ।
tub Coupling Video
Tub Coupling Testing:-
आज हम बात करेंगे Tub coupling की टेस्टिंग कैसे की जाती है । Tub Coupling की testing के बारे में बहुत ही कम लोग जानते है ।
- इसकी टेस्टिंग कैसे होती है ?
- उसका Criteria क्या है ?
- हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे tab coupling testing से संबंधित सारी चीजें । सबसे पहले मन में यह सवाल आता है कि क्या Tub Coupling की टेस्टिंग का कोई Criteria है या नहीं ? तो उसका जवाब जी हां इसका भी एक Criteria है ।
- जिस तरह Roof Bolt test किए जाते हैं कि यह उसी तरह Tub coupling की भी टेस्टिंग की जाती है । तो सबसे पहले 5 से 10 परसेंट random coupling को Select कर लिया जाता है । और इनका load and NDT test किया जाता है ।
- Ndt = Non destructive testing
- यह test किसी भी National test house में किया जाता है ।
- उसके बाद 1 percent Coupling का Break Load Test किया जाता है । इसका मतलब है कि जब तक की coupling टूट ना जाए उस पर लोड दिया जाता है
- उसके बाद material का chemical composition check किया जाता है ।
- दोस्तों इस तरह tub coupling की टेस्टिंग की जाती है ।
- आशा करता हूं आपको एक Post पसंद आई होगी । यह जानकारी आपको पहले पता थी कि नहीं Comment करके जरूर बताएं, और अपने mining के दोस्तों के साथ share करना ना भूले।
Tub coupling MCQ
1. यदि तो टब एक दूसरे से सटकर खड़े हो तब उनके बीच कम से कम दूरी होना चाहिए।
a) 10 cm.
b) 20cm.
c) 30cm.
d) 40 cm.
Answer - B
2. coupling का कौन approve करता है?
a) Manager
b) Safety Officer
c) Owner
d) Chief Inspector
Answer - D
3. coupling की जांच कितने दिनो में की जाती है।
a) 7 days
b) 14 days
c) 30 days
d) per day
Answer - B
4. coupling का factor of safety, static load से कितने गुने कम नहीं होना चाहिए?
a) 3
b) 7
c) 8
d) 10
Answer - B
5. 2 टब को एक दूसरे के पीछे माना जाएगा, जब उनके बीच की दूरी ___ से कम हो?
a) 10 meter
b) 20 meter
c) 30 meter
d) 40 meter
Answer - A
6. कितने gradient पर कोई भी व्यक्ति tub के सामने नहीं आएगा?
a) 10 in 1
b) 20 in 1
c) 6 in 1
d) 4 in 1
Answer - B
7. NDT का full form क्या है?
Answer - Non-destructive testing
8. कितने % coupling का load & NDT testing की जाती है?
a) 5-10%
b) 10-15%
c) 15-20%
d) 20-25%
Answer - A
9. कितने % coupling का break load test किया जाता है?
a) 1%
b) 2%
c) 5%
d) 10%
Answer - A
यदि आपको इसका PDF चाहिए तो आप comment में PDF लिख सकते है, या अपना gmail address भी डाल सकते हैं।
post कैसी लगी आप नीचे comment कर के बता सकते हैं । आपकी प्रतिकृया से हमे इस website को और बेहतर बनाने का प्रोत्साहन मिलेगा ।
mining videos के लिए आप हमारे youtube channel में जा सकते हैं ।
Youtube - Click Here
Facebook - Click Here
आप एक उत्तम श्रेणी के पाठक के जो सभी जानकारीयों को अंत तक पढ़ते है, आपकी यह खूबी आपको भविष्य में बहुत सहायता प्रदान करेगी ।
Thankyou For Connecting With Us...
Pl give pdf
ReplyDeleteI want information about mining from sir this pdf will help me a lot.
ReplyDeletePdf
ReplyDeletesunil00rdn@gmail.com
ReplyDeleteSir mujhe pdf ki bohut jarurat hai
ReplyDeletePdf ghalder00@gmail.com
ReplyDeleteSir pdf jaruri h
ReplyDeleteraajbest007@gmail.com
ReplyDeletePdf - jayronitraj143@gmail.com
ReplyDeletePost a Comment
Please do not enter any spam in the comment box