Longwall Gateroad Maingate Tailgate Stable Or Stage Loader
In this Post, We cover longwall maingate, longwall tailgate longwall stage loader, longwall advancing stables longwall gateroad, definition with diagram, and pdf In Hindi language. alas you similar querries like long wall gate longwall mining tailgate, longwall beam stage loader you will find.
longwall mining की शुरुवात करने से पहले 3 basic चीजें ध्यान मे रखी जाती है ।
- roof supports
- underground coal या area of the longwall extraction
- chain conveyors या belt conveyor
![]() |
Longwall-Gate-road-main-gate-Tail-gate-diagram |
इनके विचार विमर्श के बाद longwall face तक पहुँचने के लिए gate roads बनाए जाते हैं ताकि सभी longwall equipment जैसे powered roof supports, beam stage loader bsl जैसी सभी operational procedures ठीक तरह से implement हो सके और पूरी प्रक्रिया अच्छी तरह से कार्य कर सके ।
इन gate roads को 2 भागों में बांटा जाता है, main gate और tailgate, intake रास्ते को main gate और return रास्ते को tail gate कहते है ।
longwall advancing method में face बढ़ाने के लिए stable का निर्माण किया जाता है, जिनके support के लिए powerd support use किया जाता है जो इनको काफी स्थिरता प्रदान करता है ।
इसके अलावा ये support mine में काम करने वाले workers और,मशीनों को 10 से 15 meter का space भी देता है जिससे कार्य करने में काफी सुविधा होती है और आसानी से coal निकाला जाता है ।
shield support करीब 600 - 800 tonne तक के rock का support कर सकता है और 1 longwall panel में ऐसे करीब 100 sheild उपयोग में लाए जाते हैं, जिससे workers को कार्य करने के लिए एक बेहतर माहोल मिलता है । जो constant challenge in underground को कम करने में भी सहायता प्रदान करता है ।
Longwall Gateroad
खान के मुख्य रास्तों से longwall face तक जाने के दो रास्तों को Gate road कहते हैं। इन्हे long wall gate भी कहा जाता है ।
Longwall maingate
longwall maingate face तक जाने का वह रास्ता है जिससे face का कोयला बाहर आता है। main gate में belt conveyor लगा होता है और यह intake हवा रास्ता भी होता है।
Longwall tailgate
longwall mining tailgate, face तक जाने का वह रास्ता जिससे face में माल-सामान पहुंचाया जाता है। इसे सप्लाई गेट (supply gate) भी कहते हैं। इसमें haulage line बिछी होती है व haulage लगा होता है। यह रास्ता return हवा रास्ते का काम भी देता है।
Longwall Advancing Stables
longwall advancing की दो साइड गैलरियां face से 8 से 10m आगे बढ़ाकर रखी जाती हैं ताकि फेस के दोनों छोरों पर मशीन पहुंचने की जगह मिले। इन आगे बढ़े भागों को stable कहते हैं।
Longwall Stage Loader
इसे longwall beam stage loader भी कहा जाता है । यह main gate में लगा करीब 20 मीटर लम्बा heavy duty chain conveyors होता है जो फेस में लगे Armoured chain conveyor (AFC) से आए कोयले को लेकर मेन गेट में लगे बेल्ट कन्वेयर को देता है। इससे कोयला कुछ स्थिर होकर बेल्ट में गिरता है और बेल्ट को हानि नहीं होती।
Longwall Face Width
longwall face की चोड़ाई कितनी रखना चाहिए, यह कितनी width रखने में automating longwall machines और large moving machinery का उपयोगअच्छे से कर सकते हैं , और कितनी width में bsl and maingate area में ठीक से कार्य करते हैं ।
तो united states जैसे कई देशों ने अपने past experience के आधार पर यह कहा है कि जितनी face width अधिक होती है वहाँ कार्य करने में आसानी होती हैं triggered lighting ठीक होती है machines को एक panel से दूसरे panel में ले जाने में आसानी होती है workers को भी अधिक space मिलता है जिससे कार्य सरलता से होता है लेकिन इससे adhik support कि भी आवश्यकता होती है ।
Armoured Face Conveyor
longwall mining में 4 तरह के face conveyors उपयोग में लाए जाते हैं
- Single Center System ( SCS )
- Double Center Conveyor System ( DCCS )
- Double Outboard Conveyor System ( DOCS )
- Triple Chain Strand ( TCS )
इनमे Double Center Conveyor System ( DCCS ) और Double Outboard Conveyor System ( DOCS ) की तुलना की जाए तो ( DCCS ) में cross section arei काफीअच्छा मिलता है और flexiblity भी अधिक साथ ही घर्षण भी कम होता है ।
maintaince की बात की जाए तो single center system को छोड़कर सबकी maintaince procedure लगभग एक जैसी ही है । लेकिन single center system की लागत बकियों से काफी कम है जिसकी वजह से इसे काफी पसंद किया जाता है ।
Longwall Ventilation system
longwall coal का ventilation, gas emision ( उत्सर्जन ) की दर पर और कितनी मात्रा में gas resource वहाँ जमा है इस बात पर निर्भर करता है इनके आकलन के पश्चात ही ventilationकी designed manufactured की जाती है । worker safety and hazard को ध्यान में रखते हुए ventilation का निर्धारण होता है। maingate advance
यदि आपको इसका PDF चाहिए तो आप comment में PDF लिख सकते है, या अपना gmail address भी डाल सकते हैं।
post कैसी लगी आप नीचे comment कर के बता सकते हैं । आपकी प्रतिकृया से हमे इस website को और बेहतर बनाने का प्रोत्साहन मिलेगा ।
mining videos के लिए आप हमारे youtube channel में जा सकते हैं ।
Youtube - Click Here
Facebook - Click Here
आप एक उत्तम श्रेणी के पाठक के जो सभी जानकारीयों को अंत तक पढ़ते है, आपकी यह खूबी आपको भविष्य में बहुत सहायता प्रदान करेगी ।
Thankyou For Connecting With Us...
PDF
ReplyDeleteI want information about mining from sir this pdf will help me a lot.
ReplyDeleteI want information about mining from sir this pdf will help me a lot.
ReplyDeletePdf please
ReplyDeletePdf file please
ReplyDeletePdf
ReplyDeletePff
ReplyDeletePdf
ReplyDeletesunil00rdn@gmail.com
ReplyDeletePdf ghalder00@gmail.com
ReplyDeletePost a Comment
Please do not enter any spam in the comment box