Longwall Mining Method In India 

in this post we cover longwall mining method system in India in Hindi with longwall mining video plus pdf. also longwall shearer machine information DRDO, longwall support system, maingate, tailgate support, or advantages of longwall mining. 

1. What is longwall mining method ? 

longwall method इस तरीके में 60 से 200 m की दूरी पर दो face चलाकर development किया जाता है। seam की मोटाई लगभग 3-4 meter होती है । उनके बीच छूटे कोयले को एक लंबा फेस (face) मानकर कोयला काटा जाता है। इसके लंबे या (long) फेस के कारण ही इसे longwall method कहते हैं।
longwall technology एक आधुनिक तरीका है जिसे भारत की कुछ गिनी चुनी खानों में ही प्रयोग के तौर पर लगाया गया है। परंतु अभी तक ठीक सफलता नहीं मिली है।  coal india में एक प्रतिशत से भी कम कोयला इस तरीके से निकाला जाता है।


 यह तरीका दो प्रकार का होता है- 
  • Longwall Advancing
  • Longwall Retreating या Retreating longwall 

longwall-mining-system-hindi
longwall-mining-method-by-mining-papa

Advantages of longwall mining 

high Recovery of coal:- इसमे करीब 80% से अधिक coal resource निकाला जा सकता है कुछ cases में तो 90% तक । longwall systems को compare किया जाए board and pillar और room and pillar में तो 60% तक हो सकती है । 
  • Operating Costs काफी कम होता है । 
  • Supervise करने में आसानी होती है । 
  • Miners को train करने में आसानी होती है । 
  • weak roof के नीचे भी आसानी से कार्य कर सकते हैं । 
  • Hydraulic roof supports के कारण miners की safety काफी बढ़ जाती है, जिससे miners को extraction working area के नीचे कार्य करने में आसानी होती है । 
  • longwall mining का extraction rate काफी अधिक होता है कुछ mines में लगभग 3000 tonnee प्रति दिन तक high production होता है ।

2. What is Longwall method of working ? 

Underground coal seam में 60 से 200 m लंबे फेस चलाकर coal production निकालने की विधि को लॉगवाल पद्धति कहते हैं। इस विधि में 2 ओर से coal block काटते हुए आगे बढ़ते है इन 2 रास्तों को gate road कहते है।

इनमे से 1 रास्ता जिससे coal निकाला जाता है जहां belt conveyor उपयोग होता है (इनमे haulage system का उपयोग नहीं होता ) ओर जो intake रास्ते का कार्य करते है, उसे main gate कहते है ।

 और 2 रास्ता जिसमे material समान आदि का transport किया जाता है, ओर जिसे return हवा रास्ते के रूप में उपयोग किया जाता है उसे tail gate कहते हैं । 


coal काटने के लिए DERD (double end drum shearer) का उपयोग किया जाता है इसमे 2 drum लगे होते हैं जो coal काटती है । face पर support के लिए 300 - 800 tonne क्षमता  का self advancing powered supports का उपयोग किया जाता है ।

जब DERD coal काटते हुए 15-20 meter आगे बढ़ जाती है तो पीछे से support खसकाने का कार्य किया जाता है । इसमे transport के लिए stage loader का उसे किया जाता है, यह face से coal लाकर belt conveyor को देता है । 


3. What are the two methods used for mining coal?


Longwall Mining Type

लाँगवाल पद्धति दो प्रकार की होती है,
  • Longwall Advancing
  • Longwall Retreating

 Read More Click Image ↓↓↓

longwall-advancing-retreating-link
 Read More About Longwall Advancing And Retreating

What is gate road, main gate, tail gate, stable? 

 Read More Click Image ↓↓↓

gate-road-main-gate-tail-gate
main-gate-tail-gate-gate-roads


4. How does a double ended drum shearer work on a Longwall face? 

longwall panel का निर्माण किया जाता है उसके बाद DERD (Double ended ranging drum shearer या DERD shearer) या जिसे longwall shearer भी कहते हैं । 

Longwall face पर कोयला काटने की मशीन है जो उसके नीचे लगी प्लेट (skid) के सहारे Armoured Face Conveyor (AFC) पर चलती है। शीअरर पर दो ड्रम लगे होते हैं एक एक आगे व दूसरा पीछे। उन्हें जरूरत अनुसार ऊपर या नीचे किया जा सकता है।


ड्रम पर छुरियां (cutting picks) लगी होती हैं। Shearer करीब 0.5 मीटर का कट लेता है Shearer फेस के rock mass को एक तरफ से काटना शुरू करता है, जैसे राइज से डिप की ओर। ऐसा करते समय आगे का ड्रम फेस के ऊपरी (70%) भाग को काटता है और पीछे का ड्रम नीचे के (30%) भाग को। 

block of coal काटने के बाद सीधा Armoured Face Conveyor (AFC) पर गिरता है। जब shearer Face के Dip side पर पहुंच जाता है तो फिर Dip से Rise की ओर दूसरा कट लेता है। 

इस अवस्था में दोनों Drum की स्थिति बदल दी जाती है ताकि आगे का Drum चाल (roof) से सटे कोयला काटते चले और पीछे का Drum तल्ली(floor) से सटे कोयले को काटे। Shearer पर लगे Water Spray बराबर छुरियों पर पानी गिराकर Dust Supression करते रहते हैं। उसके बिना Shearer चालू नहीं किया जा सकता। 


5. How is the roof of a modern Longwall face supported? 

Face Support : 

longwall faces पर आवश्यकता के अनुसार 300 से 800 टन क्षमता के स्वयं खिसकने वाले longwall equipment जैसे powered roof supports, Hydraulic Chouk (self advancing self support) पूरे face की लम्बाई में गोफ के किनारे सटा-सटाकर लगाए जाते हैं ।


 जब shearer कोयला काटते हुए 15-20 m आगे बढ़ता है तो पीछे से सपोर्ट खिसकाने का कार्य शुरू किया जाता है। एक-एक चॉक आगे बढ़ाया जाता है और उसमें लगा jack, Armoured Face Conveyor (AFC) के कुछ भाग को आगे ठेलता है। आगे-आगे shearer कोयला काटता चलता है, पीछे-पीछे support व chain conveyor खिसकाए जाते हैं। 

 Read More Click image 

longwall-roof-support-system-hindi
longwall-roof-support


main gate व tail gate support : 

फेस से 30 m तक main व में tail gate में मजबूत support और roof supports की जरूरत होती है। उनमें 1-1 मीटर पर Gurdar लगाए जाते हैं जिन्हें दोनों तरफ लगे Hydraulic jack support करते हैं। 


Gurdar पर लकड़ी के sleeper देकर चाल से Tight कर दिया जाता है। लॉगवाल फेस का Support तय करने के लिए कई तरह की जांच व गणना की जाती है।
singareni collieries company limited sccl मे इस विधि का उपयोग किया गया था । 


यदि आपको इसका PDF चाहिए तो आप comment में PDF लिख सकते है, या अपना gmail address भी डाल सकते हैं। 

post कैसी लगी आप नीचे comment कर के बता सकते हैं । आपकी प्रतिकृया से हमे इस website को और बेहतर बनाने का प्रोत्साहन मिलेगा । 

mining videos के लिए आप हमारे youtube channel में जा सकते हैं । 

Youtube    -  Click Here 

Facebook  -  Click Here

आप एक उत्तम श्रेणी के पाठक के जो सभी जानकारीयों को अंत तक पढ़ते है, आपकी यह खूबी आपको भविष्य में बहुत सहायता प्रदान करेगी । 

Thankyou For Connecting With Us...

26 Comments

Please do not enter any spam in the comment box

  1. Shubhamvyas50231@gmail.com

    ReplyDelete
  2. Priliminary idea about salvaging longwall face equipment. Ke bare me

    ReplyDelete
  3. Ydhole94@gmail.com
    PDF plz sir

    ReplyDelete
  4. Pdf ghalder00@gmail.com

    ReplyDelete
  5. Biggookumarchauhan1996@gmail.com

    ReplyDelete
  6. rajputsatyam5101997@gmail.com

    ReplyDelete
  7. sujeetshaktinagar@gmail.com

    ReplyDelete
  8. Sir please provide pdf, rahulmahto3131@gmail.com

    ReplyDelete

Post a Comment

Please do not enter any spam in the comment box

Previous Post Next Post