Slope Stability, OverBurden (Spoil dump) In Mining

in this post, you will find slope stability definitions slope stability methods, and factors influencing spoil dump stability in opencast mines.

slope-stability-spoil-dump-hindi
slope-stability-image

In this Format
  • Factors influencing overburden (spoil dump) stability
  • slope stabilization methods
  • Factors influencing slope stability in open cast mines
  • Multiple Choice Questions

Factors influencing overburden (spoil dump) stability 

सबसे पहले जान लेते है spoil dump या overburden क्या है, तो ऐसा स्थान जहां खदान का खोद कर निकाला गया waste matrial को रखा जाता है ।

अब spoil sump या overburdan को जहां एकत्रित किया जाता है उस स्थान की stability बनाए रखना बहुत आवश्यक है ताकि कार्य आसानी से चल सके। अब इस slope stability को कोन कोन से कारक प्रभावित करते है, वह देख लेते है । 

overburden (spoil dump) geometry 

1. Height of overburden (spoil dump):- 

समान्यतः spoil dump (O.B.) की height जैसे जैसे बढ़ती है slope stability वैसे वैसे घटती जाती है । spoil dump पर बढ़ते वजन के कारण shear stress बढ़ता है, जिससे slope stability प्रभावित होती है । 

shear stress : यह वह प्रतिबल है जो dump के parallel या समानांतर लगता है , आप एक dump या चोकोर डिब्बे की कल्पना कीजिये इसके ऊपरी सतह पर parallel बल लगता है जैसा की आप चित्र में देख सकते है । 
इसका निचली सतह जमीन से लगी होती है जिसके कारण वह stable होती है, अब ऊपरी सतह पर लगने वाले  बल के कारण shear strength घटती है ओर stability कम होती जाती है, ओर आखिर में slope failure हो जाता है । 

2. Slope ofoverburden (spoil dump):- 

Spoil dump (O.B.) का angle कम रखने पर height अधिक होने के प्रभाव का कम कर देता है । 

3. Zonation in overburden (spoil dump):- 

Spoil dump (O.B.) का zonation करने से उसे यानि उन्हे छोटे छोटे spoil dump बनाकर रखने से ताकत ओर घनत्व बढ़ता है । जिससे surface failure और वातावरण के प्रभाव को control कर के spoil stability का बनाए रखती है । 

4. Water:- 

यह dump stability पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है, इसके कारण material strength बदलता है जैसे गंदा पानी होना ओर seepage काफी बढ़ जाता है । 

5. Climate:- 

बरसात slope stability को काफी प्रभावित होता करता है, इसके कारण सतह में जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है ओर drainage system भी प्रभावित होता है । 

6. Foundation of overburden (spoil dump):- 

Dump की नीव इसकी प्रकृति और उसका slope angle काफी सावधानी से decide करना चाहिए । 

7. Geotechnical Parameter:- 

Foundation material की shear strength, spoil dump की shear strength से अधिक होना चाहिए । 

8. Drainage:- 

यह graound water की स्थिति, मिट्टी के पानी द्वारा उत्पन्न दबाव से dump की stability को प्रभावित करता है । इसलिए इसे इस तरह से निर्माण करना चाहिए ताकि surface water इसमे प्रवेश न करे और एक अच्छा drainage system निर्मित करना चाहिए जिससे dump का foundation मजबूत रहे । 

9. Blasting:-  

Blasting प्रक्रिया में rocks के विखंडन से निर्मित टुकड़े spoil material का काफी affect करते है । इसलिए कोशिश यह होना चाहिए कि ऐसे rocks को ऐसे size में तोड़ना चाहिए जिससे वह एक दूसरे के साथ अच्छी तरह से set हो जाएँ ओर spoil material कि क्षमता ओर धनत्व को बड़ा सके । 


Learn More Easily With Video↓↓↓⍆



Slope stability methods of overburden (spoil dump) 

जब slope के safety factor उनुपयुक्त हो तब उन्हे stabilize करने कि अवश्यकता होती है। 
slope को stabilize करने कि methods है

  • External Support 
  • Rock bolt
  • Removal of water from the slope 

External support 

External supports लगाए जाते है जिससे dump slopes को आधार मिलता है। इसमे दीवारों का निर्माण किया जाता है ताकि dump slopes को support मिल जाए लेकिन यह सिर्फ छोटे slopes के लिए लाभकारी है बड़े बड़े dump slopes में इनका उपयोग नहीं किया जाता । 

Rock bolt 

rock bolting कि सहायता से rock slopes को stable करने के लिए काफी अच्छा उपाय है लेकिन bolt कि क्षमता slope failure से अधिक होना चाहिए।

Removal of Water 

Dewatering करने से dump में water pressure काफी कम हो जाता है ओर rackmass के गुणो में भी सुधार होता है। 

जब ऊपर बताई गई methods से काम नहीं होता तो इस method का प्रयोग किया जाता है इसमे dump material कम किया जाता है ओर छोटे छोटे dumps का निर्माण किया जाता है । 

Q. What are the factors influencing slope stability in open cast mines?

सभी slopes का rock mass unique होता है, इसीलिए किसी भी slope के निर्माण के पूर्व उस rock के विषय में निम्न बातें जान लेना आवश्यक है geological data, rock strength formation, ground water data and pressure.

O/C mines कि slope stability को निम्न कारक प्रभावित करते है
  • Geology of the place 
  • Hydrogeology 
  • Rainfall 
  • Discontinuities in rock mass and their relative orientation. 
  • Identification of unfavorable discontinuities 
  • Shear testing of discontinuities. 
  • Designing of Stabilisation measures to improve their performance including 
  • (a) Additional drainage measures.
  • (b) Reinforcement techniques etc.
  • viii) Method of open-pit excavation 

इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए एक qualified ओर सक्षम rock mechanics engineers द्वारा slope design का निर्माण किया जाता है। 

Mining के सभी update के लिए Click करें 

 How to Download PDF ↓↓↓ 

 Download PDF ↓↓↓ 

slope-stability-overburdan-dump-pdf-link

post कैसी लगी आप नीचे comment कर के बता सकते हैं । आपकी प्रतिकृया से हमे इस website को और बेहतर बनाने का प्रोत्साहन मिलेगा । 

mining videos के लिए आप हमारे youtube channel में जा सकते हैं । 

Youtube    -  Click Here 

Facebook  -  Click Here

इन्हे भी अवश्य देखें 



आप एक उत्तम श्रेणी के पाठक के जो सभी जानकारियों को अंत तक पढ़ते है, आपकी यह खूबी आपको भविष्य में बहुत सहायता प्रदान करेगी । 

Thankyou For Connecting With Us...



2 Comments

Please do not enter any spam in the comment box

Post a Comment

Please do not enter any spam in the comment box

Previous Post Next Post